View this post on Instagram
A post shared by Kevin Jonas (@kevinjonas) on
अब एक बार फिर तीनों जोनस भाई एक साथ अपने नए गाने के साथ उतरे है। जी हाँ बीते दिनों तीनों जोनस भाई निक , जो और केविन ने ये घोषणा की थी कि वो एक नए गाने को लांच करने वाले है। इस गाने का नाम 'सकर' है।
बीते साल निक जोनस ने बॉलीवुड - हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से शादी की थी और भारत में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है। इस गाने के वीडियो में भी निक जोनास की पत्नी - देसी गर्ल प्रियंका भी दिख रही है। साथ ही इस गाने में जो जोनस की मंगेतर और गेम ऑफ़ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर और केविन जोनस की पत्नी डेनियल जोनस भी है।
ये वीडियो आपको ऐलिस इन द वंडरलैंड जैसी फील दे सकता है और साथ ही आपको इस गाने में जोनस ब्रदर्स का वही पुराना सिग्नेचर स्टाइल भी देखने को मिलेगा। जोनस ब्रदर्स के फैंस इस गाने को लेकर बेहद उत्सुक है और यही वजह है की ये ये गाना आते ही धूम मचा रहा है।
आपको बता दें जोनस भाई करीब 6 साल बाद एक साथ लौट उससे पहले तीनों भाई एक ही बैंड से गाने प्रोडूस करते थे। किसी वजह से ये बैंड टूट गया था और तीनों भाई अलग अलग सिंगल्स बनाने लगे थे।
अब इस नए गाने में पहली बार प्रियंका और निक एक साथ दिखने वाले है और ये खबर भी फैंस को बेहद उत्साहित करने वाली है। गाने में प्रियंका का हॉट अंदाज देखने लायक है। निक और पीसी की केमेस्ट्री भी कमाल है।
आपको बता दें ये सांग इस लिए भी खास है क्योंकि इस म्यूजिक वीडियो में इस बार सिर्फ जोनस ब्रदर्स ही नहीं उनकी फैमली भी है इसलिए ये काफी मजेदार और एक्साइटेड कर देने वाला गाना है। जोनस ब्रदर्स का नया गाना:
भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई पर झूम उठा पूरा बॉलीवुड,ट्वीट करके जाहिर की ख़ुशी
![]()
जोनस ब्रदर्स के नए गाने में एक साथ दिखेगा निक और प्रियंका का हॉट अंदाज
Updated Fri, 01st Mar 2019 10:22 PM IST
जोनस ब्रदर्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है जो ये है की तीनों भाई एक साथ अपने बंद को लेकर वापस आ गए है। फैंस के बीच जो ब्रदर्स के नाम से मशहूर तीनों जोनस भाई टीनएज उम्र से ही साथ गाने बनाते थे पर फिर ये बैंड टूट गया था।