टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के इल्ज़ामो के बाद अब इन दिनों वो सलाखों के पीछे कैद हैं। एक्टर को नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही उन्हें लेकर ये मामला गर्माता जा रहा है। उनके साथ काम करने वाला लगभग हर सितारा उनके सपोर्ट मे उतरा हुआ है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो बिना फैसला हुए ही एक्टर को मन ही मन दोषी मान चुके है। ऐसे मे वो पर्ल के सपोर्टस को भी खरी खोटी सुना रहे है। इनमे टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी शामिल है।
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी पर्ल के मामले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये। वही एक ट्वीट मे उन्होंने पर्ल के सपोर्टस को भूख हड़ताल करने और धरने पर बैठने की बात कही। लेकिन उनकी ये बात फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को पसंद नहीं आई और उन्होंने देवोलीना पर पलटवार कर दिया। जिसके बाद दोनों मे ट्विटर वॉर शुरू हो गयी।
पहले निया शर्मा ने देवोलीना के इन ट्वीट्स का जवाब देते हुए लिखा, ‘दीदी को बता दो धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते महामारी है अभी भी...और दीदी को अपने थकाऊ डांस रील्स बनाने से पहले और प्रैक्टिस करने की ज़रूरत है, जिसमें उन्हें लगता है कि वो कमाल कर रही हैं।'
इसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, प्लीज छोटी को कोई बता दो सिर्फ फैशन स्किल्स दिखाने से कोई इंसान नहीं बनता है। अच्छी सोच और अच्छे दिल की ज़रूरत होती है जिसकी कमी दिख रही है। और मेरी रील्स कमाल है या नहीं मेरे फैंस को डिसाइड करने दो। यहाँ पे भी जज बन गए। बेहतर होगा अपने फोटोशूट पर ध्यान दें।'Didi ko koi bata do dharna and candle march nahi kar sakte pandemic hai abhi bhi.
— NIA SHARMA (@Theniasharma) June 7, 2021
Also Didi needs to practice her dance before she makes those pathetic dance reels thinking she’s nailing them.
Please Choti ko koi bato do sirf fashion skills dikhane se koi insaan nahi banta hai.Acchi soch aur acche dil ki zarurat hoti hai jiski kami dikh rahi hai.And whether i nailed my reels or no let my fans decide.Yahan pe bhi judge ban gayee.Rather focus on your photoshoots.
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) June 7, 2021
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने अगले ट्वीट मे लिखा- और वैसे मेरे सारे ट्वीट उन लोगों के लिए थे जो गाली दे रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं, 7 साल की बच्ची को गोल्ड डिगर बता रहे हैं। मिर्ची छोटी को क्यों लगी? या हो सकता है कि वह उनमें से एक है जो सच्चाई और फैक्ट्स की जांच किए बिना आर्टिकल पढ़ कर रियेक्ट करते है।'And waise all my tweets were for those who are abusing,trolling & cursing ,naming the 7 yrs old girl a gold digger.Mirchi choti ko kyun lagi?Or May be she is one of them who reacts reading articles without checking the truth & facts.
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) June 7, 2021