BREAKING NEWS

PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾

नुसरत जहां को अभी भी प्यार करते हैं एक्स पति निखिल जैन? लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी

बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां और निखिल जैन के बीच अब तब कुछ भी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है। ऐसे में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं और अपनी-जपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। यह कपल साल 2019 में शादी के बंधन में बंधा था। जिसके बाद महज एक साल बाद दोनों के बीच आईं दूरियों को देख लोग काफी ज्यादा हैरान रह गए। 

इतना है नहीं हाल ही में दोनों की शादी को कोलकाता के एक कोर्ट ने अमान्य करार दिया है। वहीं जून 2019 में तुर्की के बोरडम में नुसरत जहां और निखिल जैन ने बड़े ही धूमधाम से डेस्टिनेशन शादी रचाई थी। लेकिन अब काफी समय बाद निखिल जैन ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। 

शादी के एक साल बाद रिश्ते में आई खटास 

निखिल जैन के साथ सबकुछ ठीक नहीं होने के चलते नुसरत ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया। यही नहीं जिस समय नुसरत अपने पहले पति से अलग हुई तब वह मां बनने वाली थीं। इसके अलावा नुसरत ने निखिल से इस शादी को मानने से ही इनकार कर दिया। तब एक्ट्रेस ने कहा  उनकी शादी तुर्की में हुई थी और भारत में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर ही नहीं हुई थी, तो इस हिसाब से शादी भारत में कानूनी तौर पर वैध ही नहीं हैं। वहीं नुसरत की इस बात को कोर्ट ने भी मान लिया।  

निखिल ने किया सभी आरोपों को खारिज

बता दें, अपनी वाइफ नुसरत जहां से अलग होने के बाद निखिल जैन पर बाइसेक्सुअल होने का आरोप लगाया। लेकिन अब उन्होंने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे इस आरोप पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा उनके कई आरोप लगाए गए, जो गलत हैं। इन आरोपों में से एक आरोप निखिल जैनबाइसेक्सुअल होने का था। इस मामले पर उन्होंने कहा कि मैं बाइसेक्सुअल नहीं हूं। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि अपनी पूर्व पत्नी (नुसरत जहां) को वह अब भी प्यार करते हैं।  

एक्ट्रेस का यश दासगुप्ता के साथ अफेयर? 

मालूम हो नुसरत जहां पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक्ट्रेस का एक्स हसबैंड निखिल जैन से पहले शादी और फिर मां बनने के खबरों के बाद निखिल से शादी तोड़ने और फिर एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर की खबरों को लेकर नुसरत लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं।   

 

वहीं नुसरत जहां ने इसी साल अगस्त के महीने में एक बेटे को जन्म दिया। जिसको यश दासगुप्ता ने पिता का नाम दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की मांग में सिन्दूर लगाए हुए कई तस्वीरें वायरल हुई। जिसके बाद लोगों ने यश दासगुप्ता के साथ उनकी शादी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए थे।