बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। ये पोस्ट देख हर कोई सदमे में चला गया। दरअसल अब निक्की पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। अब उन्होंने अपने भाई को खो दिया। आपको बता दे, निक्की तंबोली का भाई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था। जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। निक्की ने खुद इस बात की जानकारी दी।
निक्की तंबोली के भाई कोरोना की चपेट में आये थे जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। निक्की अक्सर बिग बॉस में भी अपनी भाई की तबियत की चिंता करते दिखाई देती थी। लेकिन अब कम उम्र में ही निक्की के भाई उन्हें और परिवार को छोड़कर चले गए। निक्की ने भाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ निक्की ने इमोशनल नोट भी लिखा। निक्की ने लिखा, 'हमें नहीं पता था कि आज की सुबह हमारे लिए इतनी कठिन होगी और भगवान तुम्हें अपने पास बुला लेंगे। हमने हमेशा तुम्हें बहुत प्यार किया है और तुम्हारे जाने के बाद भी हम तुम्हें इसी तरह प्यार करेंगे। तुम्हें खोने के बाद हमारा दिल टूट गया है तुम अकेले नहीं गए हो, हमारा एक हिस्सा भी तुम्हारे साथ चला गया जिस दिन भगवान ने तुम्हें अपने पास बुलाया।'
निक्की ने आगे लिखा, 'तुम हमारे पास खूबसूरत यादें छोड़कर गए हो। तुम्हारा प्यार अब भी हमारे साथ है। हम तुम्हें देख नहीं सकते लेकिन तुम हमारे साथ ही हो। हमारे परिवार की चेन टूट चुकी है और कुछ भी पहले की तरह नहीं नजर आ रहा है। लेकिन भगवान हमें एक- एक करके अपने पास बुलाएंगे तो ये चेन एक बार फिर से जुड़ जाएगी। ना ही तुम किसी से आखिरी बार मिले, ना ही किसी को आखिरी गुडबाय कहने का मौका दिया। बस पलक झपकते ही गायब हो गए भगवान ही जानता है ऐसा क्यों हुआ। हम तुम्हें हमेशा मिस करेंगे हम लाखों बार रोएंगे। अगर केवल प्यार से तुम बच सकते तो कभी तुम्हारी मौत नहीं होती। हम किसी दिन फिर मिलेंगे। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे भाई के रूप में धरती पर भेजा। तुम हमेशा इसी तरह याद किए जाओगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'
निक्की ने इंस्टाग्राम पर ही बताया था कि उनका 29 साल का भाई कई सारी बीमारियों से जूझ रहा था। निक्की ने लिखा, 20 दिन पहले मेरा भाई अस्पताल में भर्ती हुआ है क्योंकि उसके लंग्स खराब हो गए हैं। उसका एक फेफड़ा खराब है और वो 1 फेफड़े के साथ जिंदा था। उसे ट्यूबरक्लोसिस और कोविड हुआ। उसे निमोनिया भी था और आज उसका दिल धड़कना बंद हो गया।
निक्की ने हाल ही में अपने भाई के ठीक होने के लिए घर में पूजा भी रखी थी। लेकिन आज सुबह निक्की ने अपने भाई को खो दिया। ऐसे में अब उनके दोस्त और सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें हिम्मत देने की कोशिश की है साथ ही उनके भाई को श्रद्धांजलि दी है। जेसमीन भसीन, अली गोनी, अभिनव शुक्ला, राहुल महाजन, वरुण सूद सभी ने निक्की के भाई की आत्मा की शांति के लिए दुआ की और निक्की को हिम्मत रखने के लिए कहा।
वही मनु पंजाबी ने उन्हें एक खास नसीहत दी है। मनु ने लिखा- "क्या कहू पता नहीं.. हिम्मत शब्द छोटा है.. निक्की स्ट्रांग रहो और अपने परिवार का ख्याल रखो क्योकि इस वक़्त मम्मी पापा को सबसे ज्यादा तुम्हारी जरुरत है प्लीज रोना आए तो उनके सामने नहीं रोना अभी उनकी हिम्मत और हौसला बनो.. ईश्वर मदद कर हमारी.. #rip हम तुम्हारे साथ है निक्की"