BREAKING NEWS

आज का राशिफल (21 मार्च 2023)◾महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾

एकता कपूर के फेमस सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' मे रुबीना दिलैक की जगह नियति फतनानी बनी नागिन?

डेली सोप क्वीन एकता कपूर के फेमस सुपरनैचुरल शो 'नागिन' की सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते है। अब तक इस शो के 5 सीजन आ चुके है वही अब 6 सीजन की तैयारी ज़ोरो पर है। कई दिनों से इस सीजन की मेन लीड नागिन कौन होगी इसे लेकर अंदाज़े लगाए जा रहे है। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि रुबीना दिलैक इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि कुछ महीनों पहले रुबीना ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीती है। अफवाहों की मानें तो एकता कपूर जब बिग बॉस घर के अंदर गई थीं तो उन्होंने रुबीना दिलैक के साथ भविष्य में काम करने की इच्छा जाहिर की थी। 

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस शो में रुबीना दिलैक नहीं, नियति फतनानी लीड रोल में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रुबीना की जगह नियति ने ले ली है। खबर तो ये भी है कि 'नागिन 6' के लिए ऑडिशन हो चुके हैं। नए सीजन की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं। ऐसी चर्चा है कि नियति फतनानी इस शो में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि नियति को सीजन 5 के लिए भी चुना गया था, लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया। इस बार शो के मेकर्स नियति को फाइनल कर चुके हैं। 

बता दें कि नियति फतनानी को इससे पहले आपने स्टार प्लस के शो 'नजर' में देखा होगा। इस शो से वो घर- घर मे मशहूर हुई थीं। इनके पिया शर्मा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा नियति 'ये मोह मोह के धागे' शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 

वैसे नियति फतनानी टिक टॉक के ऐप को डिलीट करने के कैंपेन से जुड़ी नजर आई थीं। उन्होंने कहा था कि मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि बाहर के ऐप से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़े और बॉर्डर पर जो कुछ चल रहा है उसे देखते हुए मैंने यह ऐप डिलीट कर दिया है। नियति ने कहा था कि यह एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है। वह फिर कभी में इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करेंगी। 

वहीं, अगर 'नागिन' फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसमें मौनी रॉय, अदा खान, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना, रश्मि देसाई, करिश्मा तन्ना, जैस्मिन भसीन और हिना खान नागिन बनकर नजर आ चुकी हैं। अब तक हर सीजन सुपरहिट साबित हुआ है। लोगों के सर पर अभी भी इस शो का खुमार बना हुआ है। ऐसे में लगता है ये सीजन भी हिट साबित होगा।