डेली सोप क्वीन एकता कपूर के फेमस सुपरनैचुरल शो 'नागिन' की सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते है। अब तक इस शो के 5 सीजन आ चुके है वही अब 6 सीजन की तैयारी ज़ोरो पर है। कई दिनों से इस सीजन की मेन लीड नागिन कौन होगी इसे लेकर अंदाज़े लगाए जा रहे है। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि रुबीना दिलैक इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि कुछ महीनों पहले रुबीना ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीती है। अफवाहों की मानें तो एकता कपूर जब बिग बॉस घर के अंदर गई थीं तो उन्होंने रुबीना दिलैक के साथ भविष्य में काम करने की इच्छा जाहिर की थी।
लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस शो में रुबीना दिलैक नहीं, नियति फतनानी लीड रोल में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रुबीना की जगह नियति ने ले ली है। खबर तो ये भी है कि 'नागिन 6' के लिए ऑडिशन हो चुके हैं। नए सीजन की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं। ऐसी चर्चा है कि नियति फतनानी इस शो में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि नियति को सीजन 5 के लिए भी चुना गया था, लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया। इस बार शो के मेकर्स नियति को फाइनल कर चुके हैं।
बता दें कि नियति फतनानी को इससे पहले आपने स्टार प्लस के शो 'नजर' में देखा होगा। इस शो से वो घर- घर मे मशहूर हुई थीं। इनके पिया शर्मा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा नियति 'ये मोह मोह के धागे' शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
वैसे नियति फतनानी टिक टॉक के ऐप को डिलीट करने के कैंपेन से जुड़ी नजर आई थीं। उन्होंने कहा था कि मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि बाहर के ऐप से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़े और बॉर्डर पर जो कुछ चल रहा है उसे देखते हुए मैंने यह ऐप डिलीट कर दिया है। नियति ने कहा था कि यह एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है। वह फिर कभी में इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करेंगी।
वहीं, अगर 'नागिन' फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसमें मौनी रॉय, अदा खान, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना, रश्मि देसाई, करिश्मा तन्ना, जैस्मिन भसीन और हिना खान नागिन बनकर नजर आ चुकी हैं। अब तक हर सीजन सुपरहिट साबित हुआ है। लोगों के सर पर अभी भी इस शो का खुमार बना हुआ है। ऐसे में लगता है ये सीजन भी हिट साबित होगा।