बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ डांसर्स में से एक है और उन्होंने एक के बाद एक हिट नंबर्स देकर खुद को साबित किया है। हाल ही में नोरा 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में और इस फिल्म में भी उन्होंने अपने डांस से खूब जलवा बिखेरा। अब उनका एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोरा फतेही ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और उनके मूव्स देखकर किस का भी दीवाना होना लाज़मी है। ये वीडियो लंदन का है और सड़क पर बनाया गया है।
इस वीडियो में नोरा के साथ कोरियोग्राफर - डांसर सलमान यूसुफ खान भी नजर आ रहे है। दोनों एक इंटरनेशनल सांग पर थिरकते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में कुछ आम लोग भी दिखाई दे रहे है , जो दोनों को डांस करते हुए देख रहे है।
लोगों के बीच डांस के इस वीडियो के आखिर में सलमान नोरा के जूतों के फीते बांधते हुए भी दिखाई दे रहे है और नोरा उन्हें काफी चीयर करती दिखाई दे रही है। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया अपर काफी वायरल हो रहा है।
नोरा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है , 'लंदन की सड़कों पर डांस। सलमान के साथ स्टेप्स मैच करने की कोशिश कर रही हूं।' जानकारी के मुताबिक़ ये वीडियो स्ट्रीट डांसर 3डी की शूटिंग के दौरान का ही है , जब नोरा फिल्म की टीम के साथ लंदन शेड्यूल पूरा कर कर रही थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही हाल ही में रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आयी थी। इस फिल्म में नोरा के साथ वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा लीड किरदार में नजर आये थे। नोरा की अपकमिंग फिल्मों में 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और 'बागी 3' शामिल है।