पूरे बॉलीवुड में अपने सेक्सी डांस मूव्स के लिए फेमस नोरा फतेही (Nora Fatehi) कभी लोगो को अपने किलर मूव्स से गिरती नज़र आती हैं तो कभी अपनी सेक्सी बॉडी से। वह अपने किलर डांस स्टेप्स से फैंस के दिलो में खलबली मचा देती हैं।
नोरा फतेही का आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इस बीच उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, लेकिन इस बार उस वीडियो को देख लोग उनके दीवाने कम और उन्हें ट्रोल ज़्यादा कर रहे हैं और उनके डांस करने के अजीबो-गरीब तरीके का खूब मजाक उड़ा रहे हैं।
अजीबो गरीब डांस करती दिखी नोरा
Aur log iske piche pagal hain 😂😂 pic.twitter.com/CSNA3cRR7V
— shashank (@bakaitman) March 17, 2023
एक ट्विटर यूजर ने नोरा फतेही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमे उनके अंदाज़ कुछ और ही नज़र आ रहे हैं। दरहसल इसमें देखा जा सकता है कि नोरा फतेही बोट पर नजर आ रही हैं। वह अपने गाने कुसू कुसू पर अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ डांस स्टेप्स भी इतने ही अजीब करती दिखाई दे रही हैं और फिर इसके बाद खुद ही अपनी हरकतों पर हंसने लगती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, 'और लोग इसके पीछे पागल हैं.' हालांकि नोरा फतेही ने ये डांस सिर्फ मजाकिया मूड में ही किया है। लेकिन अब इसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल किए जा रहे है।
यूजर्स ने किया नोरा फतेही को ट्रोल
नोरा फतेही के इस मज़ाकियाँ वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'कौन है ये फूहड़'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये लोग'. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'ये अश्लीलता फैलाते हैं और फिर छोटे बच्चे इन्हें ही कॉपी करते हैं. शर्मनाक'. इस तरह नोरा फतेही को अब ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
'द एंटरटेनर्स' टूर पर निकली नोरा फतेही
बता दे कि इन दिनों स्टनिंग एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ यूएस में 'द एंटरटेनर्स' टूर पर हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा और कई सितारे भी इस टूर का हिस्सा बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक डांस वीडियो भी इसी तरह तेज़ी से वायरल हुआ था जिसमें दोनों 'ऊ अंटावा' गाने पर डांस करते हुए दिखे थे जिस पर लोगो ने अपनी कई प्रतिक्रिया दी थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) साउथ फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' फिल्म में जल्द ही नजर आएंगी। इससे पहले वह बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो में जेड़ा नशा' सॉन्ग पर डांस परफॉर्म किया था।