साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों पहली पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अहम रोल में हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का नया गाना 'आफत' रिलीज हुआ हैं। जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री देखने को मिली हैं। ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं।
वहीं, अब भोजपुरी अभिनेत्री शिल्पी राघवानी 'लाइगर' स्टार के साथ 'आफत' पर थिरकती नजर आई हैं। दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। गोपालगंज की क्वीन कही जाने वाली शिल्पी राघवानी आज भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस के गाने और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है।
शिल्पी राघवानी ने विजय देवरकोंडा के साथ अपने डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों आफत गाने का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विजय देवरकोंडा एकदम कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं, तो शिल्पी प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप में नजर आ रही हैं।
इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर।” दोनों के इस वीडियो उनके फैंस खूब लाइक कर रहे है और फैंस इस डांस वीडियो पर कॉमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट में लिखा, “मेरे दो पसंदीदा एक फ्रेम में।” दूसरे फैन ने लिखा, “वाह एक नंबर।” ऐसे ही फैंस ने दोनों के डांस की तारीफ करते हुए कॉमेंट किए हैं।
बता दें कि हाल ही में विजय देवरकोंडा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पटना गए
थे। इसी दौरान पटना में विजय ने 'ग्रेजुएट चायवाली' के यहां भी पहुंचे थे और चाय की चुसकी ली। पटना में एक इवेंट का आयोजन हुआ था, जहां शिल्पी ने एक्टर के साथ डांस वीडियो बनाया। अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में विजय देवरकोंडा कोई कसर नहीं
छोड़ रहे हैं।
'लाइगर' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन पुरी
जगन्नाथ ने किया है। वहीं, इस फिल्म से विजय
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, तो अनन्या पांडे
भी साउथ में एंट्री कर रही हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालय में रिलीज होगी। इस फिल्म में
मायक टाइसन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।