ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम इसमें आते जा रहे हैं। अब खबर है कि एनसीबी ने दिया मिर्जा की एक्स मैनेजर को भी इस केस में अरेस्ट कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को एनसीबी ने ऑपरेशन चलाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एनसीबी ने गांजा भी बरामद किया।
अब खबर आ रही है गिरफ्तार किए गए भारतीयो में से एक दिया मिर्जा की एक्स मैनेजन रहिला फर्निचरवाला है। वहीं दूसरी भारतीय रहिला की बहन साहिस्ता बताई जा रही है।
इस मामले में एनसीबी की जांच जारी है। एनसीबी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि कुछ जानकारी के आधार पर बांद्रा वेस्ट में एक कोरियर से गांजा बरामद किया गया। इसके बाद एक ऑपरेशन के दौरान करण सजनानी के घर से भी भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। यहां से कुछ जानकारी मिलने के बाद एनसीबी की जांच रहिला फर्निचर वाला तक जा पहुंची और उनके और उनकी बहन के पास से भी गांजा बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एनसीबी ने कुल 200 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक करण सजनानी बहुत बड़ा बिल्डर है और ब्रिटिश नेशनल है। करण मुम्बई और देश के अन्य राज्यों में हाई क्लास लोगों को यह गांजा सप्लाई करता था और इसमें राहिला और शाइस्ता उसकी मदद करती थीं। एनसीबी को अपने बयान में सजनानी ने बताया कि उसने 31 दिसंबर की पार्टी के लिए उसने कई जगहों पर ड्रग्स भारी मात्रा में सप्लाई की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद पिछले साल एक केस रजिस्टर किया था उस मामले में रिया चक्रवर्ती, अनुज केसवानी को गिरफ्तार किया था उसी मामले की जांच के दौरान एनसीबी को राहिला पर शक हुआ था।