बिग बॉस 16 इस वक़्त गॉसिप का हॉट टॉपिक बना हुआ है। हर कोई इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है। वहीं, शो में हर रोज़ नए-नए ट्विस्ट भी सामने आते हैं। हाल ही में ये शो 1 महीने के लिए एक्सटेंड किया गया है। जिसके बाद फैंस का जोश और भी ज़्यादा बढ़ गया है। फिनाले अब बस 1 महीने दूर है लेकिन जल्द ही एक कॉन्टेस्ट का सफर शो से खत्म होने वाला है। जल्द ही शो में एक बड़ा एलिमिनेशन होगा।
आपको बा दें, इस बार के एलिमिनेशन से फैंस को एक ज़बरदस्त झटका लगने वाला है। क्योंकि इस बार टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस और बहू घर से बेघर हो जाएगी। इस शो को जल्द ही अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट मिलने वाले हैं। लेकिन अब हो सकता है कि इस रेस से निमृत कौर अहलूवालिया बाहर हो जाए। जी हां, खबर तो ऐसी ही है कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते निमृत एलिमिनेट हो जाएंगी।
अब तक निमृत शो में किसी ना किसी सहारे से ही आगे बढ़ी हैं। वहीं, इस वक़्त शो में फैमिली वीक चल रहा है जहां कंटेस्टेंट्स के घरवाले इस शो का हिस्सा बन रहे है। ऐसे में निमृत के घर से उनके पापा बिग बॉस के घर में नजर आए। वो भी अपनी बेटी को यही समझाते दिखे कि उन्हें अकेले खेलना चाहिए। हालांकि निमृत ने अपने पापा की एक ना सुनी और वो उन से नेशनल टेलीविज़न पर बुरी तरह झगड़ती दिखी।
इस वजह से उन्हें वैसे भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, अपने पापा की बातों को सुनकर उन्हें समझने के बजाय, निमृत खुद ही उन पर चिल्लाने लगी। ऐसे में लोगों को उनकी ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
वहीं बात अगर वोटिंग की करें तो, ताजा वोटिंग के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं। क्योंकि निमृत को सबसे कम वोट्स मिले हैं जिसके चलते वो बिग बॉस से बाहर हो सकती है। रिपोर्ट बताती है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए एमसी स्टैन को सबसे ज़्यादा वोट मिल रहे हैं, उसके बाद सुम्बुल फिर श्रीजिता हैं। वहीं, सबसे कम वोट जिसे मिल रहे हैं वो है निमृत।