सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के ऑडिशन से लेकर शुरुआती कुछ एपिसोड तक में बतौर जज नज़र आने वाले म्यूज़िक डायरेक्टर विशाल ददलानी अब सीज़न में कमबैक नहीं करेंगे। सीज़न की शुरुआत में शो को विशाल ददलानी, हिमेश रश्मिया और नेहा कक्कड़ जज कर रहे थे। लेकिन जब महाराष्ट्र में कोविड के बढ़ते केसेज़ के चलते लॉकडाउन लगा तो ‘इंडियन आइडल’ की शूटिंग को कुछ दिन के लिए दमन शिफ्ट कर दिया गया और जाने से नेहा, विशाल औ हिमेश तीनों ने मना कर दिया। जिसके बाद से अनु मलिक और मनोज मुंतशिर शो को जज करते नज़र आ रहे हैं।
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानीने कहा है कि अब वह 'इंडियन आइडल 12' में वापसी नहीं करेंगे। जहां अब 'इंडियन आइडल 12' में नेहा कक्कड़ और अनु मलिक कभी-कभी नजर आ जाते हैं, वहीं विशाल ददलानी ने कमबैक करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक यह लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता वह शो में वापसी नहीं करेंगे।
वहीं 'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण ने विशाल ददलानी के शो में वापसी न करने को लेकर बताया था कि उन्होंने पिछले साल की लोनावला में शिफ्ट किया है और पैरंट्स के साथ रहते हैं। वह नहीं चाहते कि लोनावला से ड्राइव करके दमन जाएं और फिर वापस घर आएं। इससे उनके पैरंट्स के लिए कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
शो से अचानक गायब हो जाने के बाद जब फैंस को विशाल कि चिंता सताने लगी थी तब सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर बताया था कि वो पूरी तरह ठीक हैं और क्यों दमन जाने को राज़ी नहीं हुए। विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपनी बॉडी दिखाते नज़र आ रहे थे। इस फोटो के साथ म्यूज़िक डायरेक्टर ने बताया था कि वो ठीक हैं और आईसोलेट हैं। लेकिन वो अपने माता-पिता के साथ रहते है ऐसे में कहीं और जाकर शूटिंग करना और वहां से वापस आना उनके लिए रिस्की हो सकता है, इसलिए वो ‘इंडियन आइडल’ की शूटिंग के लिए दमन नहीं गए हैं।