बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। तभी तो एक्ट्रेस अक्सर फैंस के लिए अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक ओर जहां कई बार नुसरत भरूचा की तस्वीरें वायरल हो जाती है तो कभी-कभी ऐसा भी होता है जब उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। नुसरत की हालिया में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
हुआ कुछ यूं कि नुसरत ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की। इन फोटोज में नुसरत स्लिट गाउन पहने नजर आई। मगर एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी है वो रिवीलिंग है और नए फैशन की है। अब सोशल मीडिया यूजर्स नुसरत भरूचा की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट करने में लगे हुए हैं।
दरअसल एक्ट्रेस ने ये ड्रेस मुंबई में हुए फिल्मफेयर अवॉड्र्स 2020 की कर्टेन रेजर सेरेमनी में पहनी थी। नुसरत की इस ड्रेस को डिजाइनर यूसुफ अकबर ने डिजाइन किया है। ये वन-शोल्डर लॉन्ग गाउन है जिसका साइड स्लिट बहुत लंबा था और इस स्लिट में नुसरत का टैटू भी साफ नजर आया।
सोशल मीडिया की जनता ने दिया ऐसा रिएक्शन
नुसरत की इंस्टा पर शेयर की गई इस फोटो पर लोगों की मिल-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। जहां एक ओर सेलेब्स और उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की साजिश में जुटे हुए हैं।
सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल में नुसरत ने मशहूर एक्टर आयुष्मान के साथ भी काम किया है। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने नुसरत की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा 'तबाही'।
जबकि एक अन्य यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट में लिखा मैडम लगता है कैंची गलत जगह लग गई है। ऐसे में कहा जा सकता है एक्ट्रेस की फोटो पर कुछ लोगों ने अच्छे कमेंट्स किए तो किसी को उनका ऐसा अवतर हजम नहीं हो पाया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा एक्टर आयुष्मान के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आई थीं। फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। वहीं नुसरत अब अपनी अगली फिल्म 'छलांग' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।