करण जौहर का चैट
शो 'कॉफी विद करण 7’ लोगों को अपने हर एक एपिसोड के साथ जमकर एंटरटेन कर रहा है।
शो में इंडस्ट्री के कई सारे सितारों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई सारे मजेदार किस्से जानने के लिए फैंस खासे बेकरार
रहते है। शो के इससे पहले के एपिसोड में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आई
थी। आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है। अपकमिंग एपिसोड में इंडस्ट्री
के दो हैंडसम हंक नजर आने वाले है जिनके साथ बात करके करण कई सारे राज बाहर लाने
वाले है।
'कॉफी विद करण 7' के हर एक एपिसोड का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आने वाली है। इस अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर तो लगता है कि यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसके साथ ही हमेशा की तरह करण इन दोनों से अतरंगी और अटपटे सवाल पूछते नजर आ रहे है। इस वीडियो में करण सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को लेकर भी सवाल करते नजर आए।
करण जोहर ने हाल ही में 'कॉफी विद करण 7’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों एक्टर जमकर धमाल करते नजर आ रहे है। साथ ही इस वीडियो में सिद्धार्थ ने कियारा संग अपने रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया जिसे शायद उनका हर एक फैन जानना चाहता है। सिद्धार्थ ने सिर्फ कियारा को डेट करने की बात ही नहीं कहीं, बल्कि उनके साथ शादी करने के बारे में भी बात की। प्रोमो को देखकर तो लगता है कि 'कॉफी विद करण 7’ का यह एपिसोड वाकई काफी जबरजस्त होने वाला है।
करण जौहर वैसे भी फिल्मी दुनिया में सेलेब्स के डेटिंग की खबरों को जानने में काफी उत्सुक रहते है। बीते कई दिनों से सिद्धार्थ और कियारा के डेटिंग की खबरें सामने आ रही है। इसी पर करण ने सिद्धार्थ से सवाल किया कि कियारा आडवाणी से शादी को लेकर उनका क्या प्लान है। इस पर सिद्धार्थ कहते है कि मैं इसे मेनिफेस्टिंग कर रहा हूं। करण जब दवाब डालते हुए फिर पूछते हैं तो सिद्धार्थ इसे अनसुना करने का बहाना बनाकर सॉरी कहने लगते है।
सिद्धार्थ ने भले
ही अपने और कियारा के रिश्ते पर खुलकर कोई बात न की हो, लेकिन सिद्धार्थ के इस तरह
के जवाब से इतना तो साफ हो गया कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सिद्धार्थ और कियारा को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। दोनों कई बार साथ
में वेकेशन पर भी जा चुके है। फैंस को तो दोनों की यह क्यूट जोड़ी काफी पसंद
आती है और दोनों को साथ देखने का वो बेस्रबी से इंतजार भी करते है।