BREAKING NEWS

राजस्थान चुनाव से पहले CM गहलोत का बड़ा चुनावी दांव - कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री◾दिल्ली हत्याकांड में नया खुलासा : हत्या से पहले साक्षी की सहेली के ब्वॉयफ्रेंड ने साहिल को उससे दूर रहने की दी थी चेतावनी !◾जमानत देते वक्त निचली अदालतें विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाई कोर्ट◾वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में बहुत जल्द दिखेंगे ‘आई मिस यू अरविंद’ वाले पोस्टर ◾‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं’, हाईकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर◾Maharashtra: अहमदनगर का नाम होगा अब अहिल्यादेवी होल्कर नगर, CM शिंदे ने किया ऐलान◾पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, हाथ में दिखा ‘वी वांट जस्टिस’ का पोस्टर◾प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- जांच पूरी होने का इंतजार करें◾UP News: बाढ़ प्रबंधन पर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अलर्ट रहें अधिकारी ◾Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, याचिका खारिज◾ DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, विरोध हुआ शुरु◾पंजाब: CM मान का दावा- चन्नी के भतीजे ने क्रिकेटर से नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे◾Assam: आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण करने निर्माण स्थल पर पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा◾पहलवानों के समर्थन में DYFI और SFI ने 4 जून से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान◾30 किलो 900 ग्राम MDMA के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कपड़ा निर्यात की आड़ में विदेश तक भेजे जा रहे थे ड्रग्स◾मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर किया कटाक्ष, कहा- "PM मोदी ने सांप्रदायिक वोट की राजनीति खत्म की, कांग्रेस बौखलाई◾ पहलवानों के आरोपों पर WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह बोले- "दोष साबित होने पर मैं फांसी लगा लूंगा"◾ बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला में भद्र की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान ◾PM मोदी ने जम्मू सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾पहलवानों की लड़ाई अब खाप नेताओं के बीच की जंग बनती जा रही◾

Karan Johar के इस सवाल पर Sidharth Malhotra ने कबूल किया Kiara Advani संग रिश्ता, शादी पर कही ये बात

करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7लोगों को अपने हर एक एपिसोड के साथ जमकर एंटरटेन कर रहा है। शो में इंडस्ट्री के कई सारे सितारों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कई सारे मजेदार किस्से जानने के लिए फैंस खासे बेकरार रहते है। शो के इससे पहले के एपिसोड में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आई थी। आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है। अपकमिंग एपिसोड में इंडस्ट्री के दो हैंडसम हंक नजर आने वाले है जिनके साथ बात करके करण कई सारे राज बाहर लाने वाले है।

'कॉफी विद करण 7' के हर एक एपिसोड का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आने वाली है। इस अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर तो लगता है कि यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। इसके साथ ही हमेशा की तरह करण इन दोनों से अतरंगी और अटपटे सवाल पूछते नजर आ रहे है। इस वीडियो में करण सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को लेकर भी सवाल करते नजर आए।

करण जोहर ने हाल ही में 'कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों एक्टर जमकर धमाल करते नजर आ रहे है। साथ ही इस वीडियो में सिद्धार्थ ने कियारा संग अपने रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया जिसे शायद उनका हर एक फैन जानना चाहता है। सिद्धार्थ ने सिर्फ कियारा को डेट करने की बात ही नहीं कहीं, बल्कि उनके साथ शादी करने के बारे में भी बात की। प्रोमो को देखकर तो लगता है कि 'कॉफी विद करण 7 का यह एपिसोड वाकई काफी जबरजस्त होने वाला है।


करण जौहर वैसे भी फिल्मी दुनिया में सेलेब्स के डेटिंग की खबरों को जानने में काफी उत्सुक रहते है। बीते कई दिनों से सिद्धार्थ और कियारा के डेटिंग की खबरें सामने आ रही है। इसी पर करण ने सिद्धार्थ से सवाल किया कि कियारा आडवाणी से शादी को लेकर उनका क्या प्लान है। इस पर सिद्धार्थ कहते है कि मैं इसे मेनिफेस्टिंग कर रहा हूं। करण जब दवाब डालते हुए फिर पूछते हैं तो सिद्धार्थ इसे अनसुना करने का बहाना बनाकर सॉरी कहने लगते है।


सिद्धार्थ ने भले ही अपने और कियारा के रिश्ते पर खुलकर कोई बात न की हो, लेकिन सिद्धार्थ के इस तरह के जवाब से इतना तो साफ हो गया कि सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। दोनों कई बार साथ में वेकेशन पर भी जा चुके है। फैंस को तो दोनों की यह क्यूट जोड़ी काफी पसंद आती है और दोनों को साथ देखने का वो बेस्रबी से इंतजार भी करते है।