चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख खान ने आते ही बॉक्स ऑफिस का मौसम बिगाड़ दिया है। किंग खान स्टारर पठान बीते 5 दिन से कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म को लेकर देश-विदेश में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है और पठान से एक्टप ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असल में बॉलीवुड के किंग हैं।
शाहरुख खान की फिल्म पठान देखने के बाद फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी एक्टर की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। इंडियन सेलेब्स ही नहीं बल्कि वर्ल्ड फेमस हस्तियां भी पठान एक्टर की सराहना कर रहे है। वहीं, हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस और वीजे अनुषे अशरफ ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधे थे।
हालांकि पाक अदाकारा के बॉलीवुड सुपरस्टार की तारीफ में कसीदें पढ़ना शायद वहां की आवाम को कुछ खास रास नहीं आया। तभी तो उन्होंने अनुषे को इस बात को लेकर जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं अब पाक अभिनेत्री ने एसआरके की तारीफ करने को लेकर ट्रोल करन वालों को करारा जवाब दिया है, जिस वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है।
अनुषे अशरफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख और दीपिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जितने लोग उन्हें नापसंद करते हैं और जितने पाकिस्तानियों तो लगता है कि हमें बॉलीवुड को प्रमोट नहीं करना चाहिए, मेरे लिए शाहरुख एक यूनिवर्सल सुपरस्टार हैं। कलाकारों के रूप में हम मानते हैं कि हम सीमाओं से परे लोगों से जुड़ते हैं। दुनिया हमें इंसान के रूपों में जानती है और इस इंसान ने कमाल की चीजें की हैं और काम की बातें बोलते हैं। मैं हमेशा शाहरुख की फैन रहूंगी।'
इसी के साथ ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं अपनी वॉल पर पोस्ट करने वाली चीजों को अपनी राय के रूप में शेयर करती हूं। लेकिन यहां कमेंट सेक्शन देखकर लगता है कि लोगों को मेरी राय से भी दिक्कत है। ये लोग किसी की राय नहीं सहन कर सकते हैं।’
अनुषे ने आगे कहा, ‘इन्हें लग रहा है कि मैं अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर रही हूं, मतलब और भी तरीके हैं अटेंशन पाने के। स्टार को यूनिवर्सल प्यार और सम्मान मिलता है। लेकिन यहां सोशल मीडिया पर लोग दूसरों को नीचा दिखाने से बाज नहीं आते। तो इसलिए हारे हुए लोगों को नफरत फैलाने के लिए शुक्रिया।’
पठान की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अहम रोल में हैं। वहीं अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए और उनकी एक्टिंग भी पठान में काफी दमदार है। वॉर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पठान का निर्देशन किया है। वहीं फिल्म में सलमान खान के कैमियो को दर्शको ने खूब पसंद किया है।