अमेरिकी टीवी एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसवुमन पेरिस हिल्टन एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पेरिस इस वक्त अपनी एक पोस्ट की वजह से चर्चा में आई है। हिल्टन ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने और उनके पति कार्टर रियम पेरेंट्स बन गए हैं।
बता दें कि हॉलीवुड स्टार पेरिस हिल्टन और कार्टर रियम ने सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल ने पहले बच्चे के रुप में बेटे का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी खुद पॉपुलर स्टार पेरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा की है। इस खबर से पेरिस के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
पेरिस हिल्टन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने बेटे का छोटा हाथ थामा हुआ है। इस फोटो में पेरिस और उनके बेटे का फेस नहीं दिख रहा है। इस दिल छू लेने वाली फोटो को शेयर करते हुए हिल्टन ने कैप्शन में लिखा, 'हम तुम्हें बेशुमार प्यार करते हैं। इसके लिए शब्द नहीं हैं।' उनकी इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं।
दरअसल, इस पोस्ट के अलावा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के जरिए भी हॉलीवुड स्टार ने यह गुड न्यूज शेयर की थी। इंटरव्यू में पेरिस हिल्टन ने कहा, 'मां बनना हमेशा से मेरा सपना रहा। मैं अब कार्टर के बच्चे की मां बनी हूं। मैं और कार्टर बेहद खुश हैं।’
हॉलीवुड स्टार ने आगे कहा कि मैं और कार्टर एक साथ अपनी फैमिली लाइफ शुरू करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। अपने पहले बच्चे की परवरिश को लेकर हम कितने खुश हैं, इसे बयां करने के लिए हम दोनों के ही पास शब्द नहीं हैं।' इस खबर से ना सिर्फ पेरिस बल्कि उनके चाहने वाले भी बेहद खुश है और वो लगातार उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
खास बात ये है कि पेरिस हिल्टन हॉलीवुड जगत का काफी बड़ा और पॉपुलर नाम है। पेरिस ने साल 2021 में कार्टर से शादी की थी। उससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2021 में सगाई की थी। पेरिस और कार्टर दोनों के फेमस सेलिब्रेटी स्टार है जिनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं।