कांस फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने रचा इतिहासPayal Kapadia's 'All We Imagine As Light' Creates History At Cannes Film Festival

कांस फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने रचा इतिहास

कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन शानदार अवॉर्ड फंक्शन हुआ जिसमें भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने एक इतिहास रच दिया। पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने इस फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया है। अनसूया सेनगुप्ता के बाद अब पायल कपाड़िया ने कांस 2024 में भारत का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि ‘ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी’ अवॉर्ड, फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

HIGHLIGHTS

  • कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन शानदार अवॉर्ड फंक्शन देखने को मिला 
  • फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने एक इतिहास रच दिया
  • पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने इस फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया है

AFP 34TZ7YD

‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने रचा इतिहास

पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को 2024 कांस फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन सेक्शन में किया गया था। बता दे की इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। इतना ही नहीं इस मूवी ने अवॉर्ड जीत कर एक इतिहास रच दिया है। ऐसे में ये फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। बता दें कि कांस में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नॉमिनेट हुई थी।

image 8

क्या है फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट

बता दें कि ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। फिल्म को कांस 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फिल्म ये खास सम्मान जीतने से चूक गई, लेकिन इस फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर इतिहास रच दिया। इस फिल्म का लेखन भी पायल ने ही किया था। जबकी इसका निर्माण थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है।

449324 ap05252024000600b

ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कास्ट

पायल कपाड़िया की इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हृदयु हारून मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली तीन महिलाओं की है जो अपना सपना पूरा करने के लिए मेहनत और अपने हक़ के लिए लड़ते करते दिखाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।