साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में अपना कदम
रखने वाले हैं, जिसको लेकर अभिनेता
के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं विजय अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का जोर-शोर से 'लाइगर' का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। वहीं, प्रमोशन के दौरान विजय जहां भी गए हवाई चप्पल में ही नजर आ
रहे थे, लेकिन इस बार अभिनेता को
जूतों में देख सभी हैरान रह गए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडो का स्पॉटेड वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस क्लिप में एक्टर ब्लैक कलर की प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम पहने दिखाई दे रहे है लेकिन उनके आउटफिट को छोड़कर सबकी निगाहें अभिनेता के जूतों पर टिक गईं। इससे पहले हर विजय हर जगह हवाई चप्पल पहने दिखाई दे रहे थे यहां तक की वो फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी चप्पल पहनकर पहुचें थे।
साउथ स्टार के हर जगह चप्पल पहनकर पहुंचने की वजह विजय के स्टाइलिस्ट ने बताई
थी कि अभिनेता चहते थे कि उनका लुक उनके फिल्मी किरदार से मिलता-जुलता हो। ऐसे में
हर प्रोमशनल इवेंट के लिए उनके इस लुक को फाइनल किया गया था। वहीं, अब विजय देवरकोंडा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है।
विजय को चप्पल के अलावा जूतों में देखने के बाद यूजर्स वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'आखिरकार मुझे विजय को जूतों में देखने का मौका मिला', तो दूसरे ने लिखा, 'तो अब चप्पल नहीं? फिल्म का प्रमोशन पूरा हो गया?' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'चप्पल वाली नोटंकी हो गई खत्म वापस जूतों पर आ गया।'
गौरतलब है कि पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित 'लाइगर' 25 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में विजय एक फाइटर का किरदार निभा रहे और उनके साथ अनन्या पांडे लीड रोल में है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म में माइक टायसन कैमियो करते दिखने वाले हैं।