बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में फैंस के साथ एक ऐसी न्यूज़ शेयर की जिसके बाद सभी टेंशन में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्होंने उनके फैंस को परेशान कर दिया है। एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि इस बार वो अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर लाइमलाइट में आई हैं।
दरअसल, बर्फी फिल्म में नज़र आने वाली बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बीमार हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खुद एक्ट्रेस ने इस खबर को कंफर्म किया है। साथ ही अपनी सेहत को लेकर अपडेट भी दिया है। इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अस्पताल में हैं और फिर उन्होंने एक नई फोटो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।
इन तस्वीरों में इलियाना नो-मेकअप फेस के साथ दिखाई दे रही हैं और ये साफ नजर आ रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। पहले पोस्ट में एक्ट्रेस ने खुद की दो फोटोज शेयर की जिनमें उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई दिखाई दे रही है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक दिन कितना कुछ बदल सकता है। कुछ प्यारे डॉक्टर्स और आईवी फ्लूइड्स के 3 बैग्स।'
अगली पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी स्माइल करते हुए एक और सेल्फी शेयर कर लिखा, 'जो लोग मेरी सेहत के बारे में जानने के लिए मुझे मैसेज कर रहे हैं, आपकी मेरे प्रति चिंता के लिए बेहद शुक्रिया। मैं इस प्यार को अप्रीशीएट करती हूं और आपको बताना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। सही समय पर मुझे अच्छी मेडिकल केयर मिल गई है।'
हालांकि एक्ट्रेस को क्या हुआ है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस बात का सुकून ज़रूर है कि अब वो पहले से बेहतर हैं। वहीं, बात अगर इलियाना डिक्रूज के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'बिग बुल' में नजर आई थीं। जल्द ही अब वो 'अनफेयर एंड लवली' फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने पूरी कर ली है।