बिग बॉस फेम पूजा मिश्रा एक ऐसी कंट्रोवर्सिअल पर्सनालिटी है जो ज़्यादातर सिर्फ लड़ाई झगड़ो या फिर अपने बयानों के चलते खबरों मे आती है। पूजा मिश्रा ने बिग बॉस मे जो अपना रूप दिखाया था वो आज कई सालो बाद भी लोगो के ज़हन मे है। वही एक बार फिर अब पूजा मिश्रा सुर्खियों मे छा गई है। दरअसल, पूजा मिश्रा ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिवार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सेक्स स्कैम शुरू किया था।
पूजा ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि बेहोशी की हालत में उनकी वर्जिनिटी बेची गई। इससे पैसे कमाए और सोनाक्षी सिन्हा को स्टार बनाया। अब पूजा के इन दावों पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव ने रियेक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार पर लगे इस संगीन आरोप पर चुप्पी तोड़ी है।
लव ने ट्वीट कर लिखा, 'उस महिला को प्रोफेशनल हेल्प की ज़रूरत है। मेरे परिवार के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना यह साबित करता है कि वह 'अनस्टेबल' है। सामान्य तौर पर इंटरनेट पर चल रही ऐसी बकवास का मैं जवाब नहीं देता लेकिन मुझे लगता है कि गैरजिम्मेदार एडिटर जिसने इस स्टोरी को अप्रूव किया, उसे अहसास होना चाहिए कि ऐसे आर्टिकल के लिए जो कि झूठा और वाहियात है, उनके खिलाफ भी मानहानि का केस हो सकता है।'
उन्होंने पूजा मिश्रा के दाबों को पब्लिश करने वाले मीडिया हाउसेस को भी खरी-खोटी सुनाई है। आपको बता दे, पूजा मिश्रा पर इससे पहले भी कई प्रकार के गंभीर आरोप लग चुके हैं। पूजा मिश्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा की वाइफ पूनम पर भी आरोप लगाए थे कि वह उनसे जलती हैं और काला जादू किया है।That woman needs professional help. To make such accusations against my family proves that she is unstable. I normally don’t waste my time responding to such trash published on the internet but I think the irresponsible editor
— Luv S Sinha (@LuvSinha) May 4, 2022
मीडिया के साथ बातचीत में पूजा मिश्रा ने दावा किया था कि उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में थे। उनकी शत्रुघ्न सिन्हा के बीच अच्छी दोस्ती थी। पूजा ने आरोप लगाया था कि शत्रुघ्न के परिवार ने उनके पिता से 100 करोड़ रुपये लिए थे।
पूजा ने बताया था, इनके क्राइम अलग लेवल पर हिट करने लगे जब ये उसी घर में सेक्स स्कैम चलाने लगे, मुझे लेके। बेहोशी की हालत में मुझे ट्रेड करने लगे, इन लोगों ने मेरी वर्जिनी ट्रेड करके पैसे बनाए हैं। सोनाक्षी सिन्हा को स्टार बनाया है। वो तो फैशन डिजाइनर बनने वाली थी ना अचानक बॉलीवुड में कहां से आ गई।