एक तरफ तो बॉलीवुड
एक्टर वरुण धवन ने इस इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लिए है और दूसरी तरफ इस
मौके पर वरूण की मच अवेटेड फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में वरूण का
रोमांटिक अंदाज नहीं बल्कि एक डरावना रूप देखने को मिलेगा, जिसमें वो एक खूंखार
मानव भेड़िए के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन भी
नजर आने वाली है, जिनके लुक की काफी तारीफ हो रही है। ट्रेलर सामने आने के बाद अब
कई सितारे इसकी तारीफ कर रहे है, जिनमें कृति सेनन के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड प्रभास का
नाम भी शामिल है।
वरुण धवन और कृति
सेनन स्टारर 'भेड़िया' का ट्रेलर लोगों को तो काफी पसंद आ रहा है,
लेकिन साथ साथ कई सितारों को भी काफी पसंद आ रहा है, जिसके बाद वो इसकी तारीफ करने
से खुद को रोक नहीं पा रहे है। ऐसे में जब साउथ सुपरस्टार प्रभास ने इस फिल्म के
ट्रेलर को देखा, तो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। प्रभास ने अपनी
इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ट्रेलर बहुत जबरदस्त लग रहा है। पूरी टीम को ढेर सारी बधाई।‘
अब प्रभास ने जिस
तरह से फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है, तो ऐसे में अब कृति सेनन भी इसका जवाब
देने से खुद को रोक नहीं पाई। कृति ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'प्रभास तुम बहुत प्यारे हो... थैंक्यू।' इसके साथ कृति ने एक हॉर्ट इमोजी भी शेयर किया है। कृति सेनन
का ये रिप्लाई सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कृति के प्यारे रिप्लाई को अब लोग काफी
पसंद कर रहे है और इस पर सबकी नजरें अटक गई है।
बता दें कि बीते
कई दिनों से प्रभास और कृति सेनन के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
यह दोनों फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें प्रभास श्रीराम के किरदार में
तो वहीं कृति सीता के रोल में नजर आएंगी। दरअसल, हाल ही में 'कॉफी विद करण 7' के
एक एपिसोड में एक गेम राउंड के दौरान कृति ने सबसे पहले प्रभास को फोन किया और उन्होंने
कृति को बड़े ही प्यार से ग्रीट किया था।
बस तबसे ही दोनों के लिंकअप के रयूमर्स आने लगे। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये तो शायद ये दोनों ही बेहतर जानते है। हालांकि जब दोनों से इस बारे में पूछा गया तो दोनों ने एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया, लेकिन जिस तरह से दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री है उसे देखने के बाद तो दोनों के डेटिंग के खबरें इसी तरह से उड़ती रहती है, जैसा अभी कृति के रिप्लाई को देखने के बाद हो रहा है।