बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले दो दिन से लगातार सुर्खियों में बनी हुई
हैं। गलवान मुद्दे पर ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी
किया जा रहा है। आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक ऋचा के ट्वीट को लेकर उनको खरी-कोटी
सुना रहे हैं। इतना ही नहीं फुकरे फेम एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई
है।
हालांकि बवाल बढ़ता देख एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट को डिलीट कर माफी भी मांग ली है
उसके बाद भी मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय
कुमार ने ऋचा चड्ढा को उनके गलवान ट्वीट को लेकर उन्हें काफी कुछ सुनाया था। वहीं
अब अक्षय के ऐसे रिएक्शन पर दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी बात रखते हुए ट्वीट
किया है।
फेमस एक्टर प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार। ये कहकर ऋचा चड्ढा, आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं। वैसे इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट का सपोर्ट करते हुए कहा था कि हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था।
Didn’t expect this from you @akshaykumar ..having said that @RichaChadha is more relevant to our country than you sir. #justasking https://t.co/jAo5Sg6rQF
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 25, 2022
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार के ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट
को रिट्वीट किया था। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'यह देखकर मुझे दुख हुआ। हमारी भारतीय सेना के प्रति हम
अनग्रेसफुल नहीं हो सकते। वह है तो आज हम हैं।' साथ में अभिनेता ने हाथ
जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया था।
दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर लिखा था- अगर सरकार आदेश देती है तो हम पोक को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम सरकार की तरफ से आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा करेंगे। इससे पहले कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करे, इधर से जवाब अलग होगा, जिसके बारे में वो इमैजिन भी नहीं कर सकते। इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा था कि गलवान हाय बोल रहा हैं।