बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके हाल ही में इंडस्ट्री पर किए खुलासों ने सभी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने एक-एक कर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे राज़ खोले जिसके बाद बॉलीवुड में चल रहा गैंग कलचर एक्सपोज़ हो गया। वहीं, अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रियंका चोपड़ा ने एक निर्देशक की हरकत से फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। दरअसल, एक्ट्रेस को इतना अपमानित महसूस हुआ था कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है।
प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक, एक स्ट्राइपिंग सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक उनका 'अंडरवियर' देखना चाहता था। दरअसल, फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभानी थी जो अंडरकवर हो जाता है। वो बोलीं, 'ये 2002 या 2003 की बात हो सकती है। मैं अंडरकवर हूं, मैं लड़के को बहका रही थी- जाहिर है कि जब वे अंडरकवर होते हैं तो लड़कियां यही करती हैं। लेकिन मैं उस लड़के को बहला-फुसला रही हूं और आपको कपड़ा उतारना होगा। मैं चादर से ढकना चाहती थीं, लेकिन फिल्म निर्माता ने कहा, नहीं, मुझे अंडरवियर देखना है। वरना कोई इस फिल्म को देखने क्यों आएगा?'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उसने मुझसे ये सीधे नहीं कहा बल्कि मेरे सामने स्टाइलिस्ट से कहा। ये इतना अमानवीय मोमेंट था। मैं ये सोच रही थी कि मुझे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बाहर मैं और कुछ नहीं हूं, मेरा टैलेंट ज़रूरी नहीं है, मैं जो योगदान देती हूं वो ज़रूरी नहीं है।'
हालांकि, दो दिन के बाद प्रियंका ने उस फिल्म से किनारा कर लिया और प्रोडक्शन को पैसे लौटा दिए। वहीं एक्ट्रेस का कहना है कि वो उस आदमी को हर दिन नहीं देख सकती थी।