बॉलीवुड अभिनेत्री Priyanka Chopra इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। मंगतेर निक जोनास ने पीछे प्रियंका का जन्मदिन काफी धूमधाम के साथ हजारों की भीड़ के बीच सेलिब्रेट किया। प्रियंका इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय निक जोनास के साथ एॅन्जाय कर रही हैं।

इसी बीच अभिनेत्री Priyanka Chopra दमा की बीमारी से जूझने की जानकारी अपने फैंस को दी है। प्रियंका का कहना है कि उन्हें दमा रोग है और इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है प्रियंका ने सोमवार को ट्विटर पर विज्ञापन की शूटिंग को ट्वीट किया जिसमें उन्हें इस पर बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे दमा भी उन्हें कैरियर की ऊंचाइयों पर जाने से नहीं रोक सकता है। Priyanka Chopra ने साथ यह भी बताया कि जब वह 5 साल की थी उन्हें तब से इस बीमारी के बारे में पता है।
https://www.instagram.com/p/BfY360Egv7i/?utm_source=ig_embedPriyanka Chopra ने ट्वीट किया....
मुझे अच्छी तरह जानने वाले लोग जानते हैं कि मुझे दमा है। मेरा मतलब है, इसमें छिपाने वाला क्या है? मुझे यह पता था कि इसके पहले कि दमा मुझे अपने काबू में कर ले, मुझे उसे काबू में करना होगा।जब तक मेरे पास मेरा इनहेलर है। दमा मुझे मेरे लक्ष्य को पाने और बेरोक जिंदगी जीने से नहीं रोकता।
https://twitter.com/priyankachopra/status/1041642959878475776इस बारे में बताते हुए Priyanka Chopra कहती हैं मैं दमे पर नियंत्रण रखती हूं। ना की दमे को अपने जीवन को नियंत्रण करने देती हूं। मुझे लगता है किसी भी विषय पर अपने आप को शिक्षित करना अत्यधिक आवश्यक है। दमे को मैनेज किया जा सकता है। इसे लेकर कई गलत धारणाएं भी है।

दमा होने की स्थिति में आप सबसे अच्छी चीज अपने साथ यह कर सकते हैं कि आप समय पर इसे पूरी तरीके से समझे और अपने आप को ज्ञान के माध्यम से इतना मजबूत बनाएं कि आप इस पर नियंत्रण रख सके।

Priyanka Chopra फिलहाल अभिनेता फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं। सोनाली घोष द्वारा निदेर्शित फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसे मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में शूट किया जाएगा।
