BREAKING NEWS

आज का राशिफल (21 मार्च 2023)◾महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾

Priyanka Chopra ने सरोगेसी का रास्ता चुनने पर तोड़ी चुप्पी, 'किराए की कोख' जैसे तानों पर दिया करारा जवाब

बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल प्रियंका आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकॉन बन गयी हैं। वही प्रियंका चोपड़ा आज कल अपनी बेटी को लेकर भी खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 

इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे की बीते साल जवनरी में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सरोगेसी के जरिए एक बेटी के मम्मी-पापा बने थे, जिसका नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा। लेकिन इस  सरोगेसी के लिए प्रियंका चोपड़ा को खूब खरी-खोटी भी सुनाई गयी थी। जिसका जवाब अब खुद एक्ट्रेस ने दे दिया हैं। 

दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी प्रेग्नेंसी में परेशानी आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने सरोगेसी का सहारा लेने का फैसला किया। प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में कहा, "मुझे कुछ मेडिकल परेशानियां थीं।" प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में आगे कहा, "यह एक जरूरी कदम था और मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि यह कदम मैं उठा सकती थी।" उन्होंने सरोगेट के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारी सरोगेट भी बेहद प्यारी थीं। वह दयालू हैं, मजाकियां हैं और उन्होंने हमारे इस तोहफे का छह महीने तक बेहद अच्छे से ख्याल रखा।"

वही प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान सेरोगेसी के बारे में भी बात की। जहां एक्ट्रेस ये कहते हुए दिखी की, मैं सेरोगेसी के बारे में बात भी नहीं करना चाहती हूं, आप नहीं जानते है की मैं उस वक़्त किस दर्द से गुजरी हूं, मैं अपनी मेडिकल हिस्ट्री किसी के भी साथ नहीं साझा करना चाहती हूं। लेकिन अब ऐसा हो गया है की हम अपने कारण भी नहीं छुपा सकते' 

वही पीसी ने आगे अपना दर्द बयां करते हुए कहा की मुझे कोई परवाह नहीं है जब लोग मेरे बारे में ऐसे-वैसी बातें करते हैं। लेकिन मेरा खून तक खौल उठता हैं जब लोग मेरी बेटी पर सवाल करते है तो वह मैं बर्दाश्त नहीं कर पातीं। मेरा मानना है कि उसे तो कम से कम इन सबसे बाहर रखो। मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर को लेकर बहुत सतर्क हूं। क्योंकि यह केवल मेरी ही नहीं, मेरी बेटी की जिंदगी का भी सवाल है।"

बता दे की प्रियंका और निक जोनास ने 2018 में शादी की थी । जिसके बाद दोनों ने पिछले साल जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म की घोषणा की थी। वही एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ रूसो ब्रदर्स और सैम ह्यूमन के साथ लव अगेन में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले जरा में भी लीड रोल में हैं।