BREAKING NEWS

आज का राशिफल (08 जून 2023)◾विश्वविद्यालय परिसर के भीतर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक - जेएनयू प्रशासन◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ स्टे ऑर्डर के लिए जाएंगे उच्चतम न्यायालय : केजरीवाल◾नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच के मुद्दे पर कांग्रेस के रूख पर उठाया सवाल ◾3 दिवसीय राजकीय यात्रा पर सर्बिया पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ◾MOC की 100वीं बैठक में अनुराग ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा◾उच्चतम न्यायालय रैपिडो को मिले नोटिस पर रोक के खिलाफ याचिका पर 9 जून को करेगा सुनवाई◾पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल-केजरीवाल सहित ये नेता होंगे शामिल ◾अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर Y + श्रेणी की सुरक्षा ◾बेंगलुरु में फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व PM देवेगौड़ा से की मुलाकात, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी फिल्म पर कही ये बात ◾कुड़मी जाति को ST का दर्जा देने के सवाल पर झारखंड से बंगाल तक बवाल, बन रहे जातीय टकराव के हालात◾पहलवानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी वापस लेंगे : अनुराग ठाकुर◾ कर्नाटक : बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय कड़ी करवाई ◾मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इन फसलों के MSP में की भारी बढ़ोतरी, देखें लिस्ट ◾तज़ाकिस्तान दौरे पर रुसी मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता व्यक्त की ◾खुशखबरी! केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम के साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी◾असम में मालगाड़ी उतरी पटरी से ,किसी के हताहत की कोई खबर नहीं ◾Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है गहलोत सरकार ◾पाकिस्तान में हैवानियत की सारी हदे पार पांच साल के मासूम के हाथ डाले खौलते तेल मे, बाल मज़दूरी पाकिस्तानी समाज का आदर्श ◾UP: गैंगस्टर संजीव जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, शूटर गिरफ्तार◾

पुष्पा, RRR के बाद अब KGF 2 ने दिखाया कमाल, क्या प्रभास हो रहे है इन्सेक्युर?

KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए है।  फिल्म दर्शको को पसंद आ रही और यश के किरदार की खूब तारीफ़ भी कर रहे है।  पिछले कुछ सालो में बॉलीवुड पर साउथ की फिल्मो का दबदबा रहा है। पुरानी साउथ की हिंदी डब फिल्मे हो या नयी रिलीज़ फिल्मे हिंदी दर्शको के सर चढ़ कर बोल रहा है साउथ का फीवर। 

KGF और KGF 2 से हिंदी दर्शको और PAN इंडिया स्टार बने यश हाल फिलहाल खूब वह वाही लूट रहे है और उनके हिंदी फैंस भी काफी खुश है।  लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी साउथ स्टार को हिंदी दर्शक इतना प्यार दे रहे हो।  इससे पहले भी कई टॉलीवूड एक्टर्स की फिल्मे हिंदी दर्शको को खूब पसंद आयी है और काफी बड़ी हिट भी साबित हुई है। 

बॉलीवुड में पैन स्टार बनकर सबसे पहले उभरे थे बाहुबली एक्टर प्रभास।  बाहुबली और बाहुबली 2 की अपार सफलता ने प्रभास को रातो रात पैन इंडिया स्टार बना दिया था और आज भी उनकी शोहरत कम नहीं हुई है। प्रभास की बाहुबली और बाहुबली 2 में की गयी कमल की एक्टिंग और उनके लुक्स को दर्शको ने काफी पसंद किया था। 

बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्म RRR निर्देशक SS राजामौली ने बनाई थी जिसकी लगत में करोड़ो रुपए खर्चा हुए थे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों ही फिल्मो ने कमाई के सरे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे।  इस फिल्म में प्रभास के आलावा राणा दगुपत्ती , तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज भी लीड रोल में नज़र आय थे। 

बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म राधे श्याम को लोगो ने कुछ खास पसंद नहीं किया था लेकिन प्रभास की तरह एक्सपेरिमेंट करते हुए अल्लू अर्जुन की पुष्पा, राम चरण और NTR की RRR और यश की KGF 2 का हिंदी डब वर्शन, हिंदी दर्शको के लिए नार्थ इंडिया में भी रिलीज़ हुई  जो काफी बड़ी हिट साबित हुई। 

अब प्रभास के लिए ये कितनी खतरे की घण्टी साबित होती है तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन जब उनसे इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा - 'हर फिल्म अपना बिज़नेस करती है।  हर फिल्म की टारगेट ऑडियंस अलग होती है । ' KGF 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा " मुझे ख़ुशी है की KGF 2 ने अच्छा काम किया है मैंने यश और उसकी टीम को बधाई दी है।  KGF 2 और मेरी आने वाली फिल्म सालार दोनों के निर्देशक प्रशांत नील सर है और ये एक अच्छी बात है। "

साउथ फिल्मो के अच्छा काम करने को लेकर वह कहते है " मैंने RRR देखी काफी अच्छी फिल्म है मैंने SS राजामौली सर को बधाई दी और मैं उनके लिए खुश हूँ।  " उन्होंने आगे कहा " हम सभी यहाँ फिल्मे बनाने के लिए है और मैं इसे सकारात्मक तरीके से सोचता हूँ की हम सब मिलकर दर्शको को कितन अच्छी इंडियन फिल्मे बनाकर दे रहे है। "

आपको बता दे की प्रभास की आने वाली फिल्म सालार है जो KGF 2 के निर्देशक प्रशांत नील ही बना रहे है।  सालार पर प्रभास सालो से काम कर रहे है।  साल 2020 में सालार की अनाउंसमेंट हुई थी और अब फाइनली ये फिल्म रिलीज़ को तैयार है।