सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ा बवाल मचा हुआ है। एक चाइल्ड एक्टर को लेकर सारा मामला सामने आया है, जहां एक फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस की उम्र और उसके लुक्स पर लोग तरह- तरह के सवाल उठा रहे है। आपको बता दे, ये एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा है जो अब तक कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुकी है। लेकिन अब उनकी मम्मी पर लोग कई बड़े इलज़ाम लगा रहे है, जो इतने संगीन है कि उन्हें खुद सामने आकर अपनी सफाई देनी पड़ी।
दरअसल, अब रीवा अरोड़ा की मां निशा अरोड़ा का गुस्सा फूट पड़ा है। क्योकि पिछले कई दिनों से रीवा अरोड़ा की उम्र 12 साल बताकर, उनके पुराने वीडियो पर कई न्यूज पोर्टल गलत खबरें चला रहे हैं। जिसकी वजह से रीवा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी के साथ रीवा की मां पर भी आरोप लगाएं थे कि 12 साल की बच्ची अपने पिता की उम्र के लोगों के साथ रोमांस कर रही है। पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए।
लोगो ने ये भी आरोप लगाया कि रीवा अरोड़ा की उम्र बढ़ाने के लिए इंजेक्शन और सर्जरी का सहारा लिया गया है। वहीं अब इस मामले पर रीवा की मां निशा का रिएक्शन सामने आया है। निशा ने कहा कि जब उनके बेटी 10वीं पढ़ रही है, 13 साल से फिल्मों में काम कर रही है, तो वो सिर्फ 12 साल की कैसे हो सकती है?
आपको बता दे, रीवा अरोड़ा को कई लोगों ने 12 साल की बच्ची कहा था और करण कुंद्रा के साथ दिखने पर ट्रोल भी किया था। लेकिन अब रीवा अरोड़ा की मां ने इंस्टाग्राम स्टोरी से बेटी की उम्र को लेकर फैल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया है। उन्होंने लिखा- 'मैं अभी तक शांत थी, लेकिन अब और नहीं। मेरी बेटी की उम्र को लेकर लग रहे सभी आरोप गलत हैं और प्रितिष्ठित सोशल मीडिया चैनल ने ये साबित कर दिया है कि झूठी अफवाह आग की तरह फैलती है। ये देखना दुखद है और मै निराश हूँ। नामी सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस तरह की खबरे डालने से पहले कम से कम मुझसे एक बार क्रॉस चेक करना चाहिए था। मेरी बेटी एक एक्टर है। सालों से वो इस इंडस्ट्री में काम कर रही है।'
आपको बता दे, निशा अरोड़ा के इस बयान के बाद ये साफ़ हो गया है कि रीवा अरोड़ा की 12 नहीं बल्कि 16 साल हैं। वही, रीवा अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करे तो, वो फिल्म 'उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मॉम', 'हसीना पारकर', 'गुंजन- द कारगिल गर्ल' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मो में नज़र आ चुकी है। इसके अलावा वो टीवी शो 'मेरे पापा हीरो हीरालाल' में काम कर चुकी हैं। सिर्फ यही नहीं रीवा को हॉलीवुड फिल्म 'बेस्ट फ्रेंड' में भी देखा गया था।