BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल ; राष्ट्रपति ,PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख !◾नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन◾PM मोदी ने Junior Asia Cup का खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾

रीवा अरोड़ा की उम्र पर उठे सवाल, ट्रोलर्स ने मां पर भी लगाए इलज़ाम, अब मां ने ऐसी दी अपनी सफाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ा बवाल मचा हुआ है। एक चाइल्ड एक्टर को लेकर सारा मामला सामने आया है, जहां एक फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस की उम्र और उसके लुक्स पर लोग तरह- तरह के सवाल उठा रहे है। आपको बता दे, ये एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा है जो अब तक कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुकी है। लेकिन अब उनकी मम्मी पर लोग कई बड़े इलज़ाम लगा रहे है, जो इतने संगीन है कि उन्हें खुद सामने आकर अपनी सफाई देनी पड़ी। 

दरअसल, अब रीवा अरोड़ा की मां निशा अरोड़ा का गुस्सा फूट पड़ा है। क्योकि पिछले कई दिनों से रीवा अरोड़ा की उम्र 12 साल बताकर, उनके पुराने वीडियो पर कई न्यूज पोर्टल गलत खबरें चला रहे हैं। जिसकी वजह से रीवा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी के साथ रीवा की मां पर भी आरोप लगाएं थे कि 12 साल की बच्ची अपने पिता की उम्र के लोगों के साथ रोमांस कर रही है। पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए।

लोगो ने ये भी आरोप लगाया कि रीवा अरोड़ा की उम्र बढ़ाने के लिए इंजेक्शन और सर्जरी का सहारा लिया गया है। वहीं अब इस मामले पर रीवा की मां निशा का रिएक्शन सामने आया है। निशा ने कहा कि जब उनके बेटी 10वीं पढ़ रही है, 13 साल से फिल्मों में काम कर रही है, तो वो सिर्फ 12 साल की कैसे हो सकती है?

आपको बता दे, रीवा अरोड़ा को कई लोगों ने 12 साल की बच्ची कहा था और करण कुंद्रा के साथ दिखने पर ट्रोल भी किया था। लेकिन अब रीवा अरोड़ा की मां ने इंस्टाग्राम स्टोरी से बेटी की उम्र को लेकर फैल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया है। उन्होंने लिखा- 'मैं अभी तक शांत थी, लेकिन अब और नहीं। मेरी बेटी की उम्र को लेकर लग रहे सभी आरोप गलत हैं और प्रितिष्ठित सोशल मीडिया चैनल ने ये साबित कर दिया है कि झूठी अफवाह आग की तरह फैलती है। ये देखना दुखद है और मै निराश हूँ। नामी सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस तरह की खबरे डालने से पहले कम से कम मुझसे एक बार क्रॉस चेक करना चाहिए था। मेरी बेटी एक एक्टर है। सालों से वो इस इंडस्ट्री में काम कर रही है।' 

आपको बता दे, निशा अरोड़ा के इस बयान के बाद ये साफ़ हो गया है कि रीवा अरोड़ा की 12 नहीं बल्कि 16 साल हैं। वही, रीवा अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करे तो, वो फिल्म 'उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मॉम', 'हसीना पारकर', 'गुंजन- द कारगिल गर्ल' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' जैसी फिल्मो में नज़र आ चुकी है। इसके अलावा वो टीवी शो 'मेरे पापा हीरो हीरालाल' में काम कर चुकी हैं। सिर्फ यही नहीं रीवा को हॉलीवुड फिल्म 'बेस्ट फ्रेंड' में भी देखा गया था।