बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म के कई गाने भी रिलीज़ हो चुके है जिन्हे सलमान के फैंस ने खूब पसंद किया। ऐसे मे अब राधे का टाइटल ट्रैक भी रिलीज़ कर दिया गया है। सलमान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी, साथ ही फैंस के लिए एक खास मैसेज भी लिखा। सलमान ने गाना शेयर करते हुए लिखा- "ईश्वर की मर्ज़ी और लोगों की मदद से यह दौर भी गुज़र जाएगा। बस नफ़रत को मिटा दो। राधे राधे राधे।"
आपको बता दे, टाइटल ट्रैक को साजिद-वाजिद ने कम्पोज़ किया है। गाना साजिद ने ही लिखा और गाया भी है। वही इस गाने में सलमान खान का फुलऑन स्वैग दिख रहा है और दिशा इस गाने में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नज़र आ रही है। गाने में सलमान खान गोलियों और गाड़ियों के साथ एकदम ऐक्शन हीरो नजर आ रहे हैं वहीं दिशा पाटनी के ग्लैमरस लुक्स धड़कने बढ़ाने वाले हैं। उनके फैंस को सॉन्ग काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दे, राधे का ट्रेलर सलमान खान के फैंस को काफी पसंद आया था। इसमें वो दिशा पाटनी को किस करते भी दिखाई दिए थे। वही, फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में हैं और जैकलिन फर्नांडीस का आइटम नंबर भी फिल्म में मौजूद है। सलमान खान की फिल्म 'राधे' ईद यानी 13 मई को रिलीज होने वाली है। आपको बता दे, दिशा के साथ सलमान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने भारत में सलमान की लवर का रोल निभाया था। हालांकि, उनका रोल ज़्यादा लम्बा नहीं था लेकिन इस बार दिशा को सलमान के साथ फुल रोमांस करने का मौका मिला है।
राधे, भारत में जहां-जहां सिनेमाघर खुले हैं, वहां सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, ओवरसीज़ में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। पिछले दिनों सलमान ने बताया था कि फिल्म की एडवांस बुकिंग यूएई में शुरू हो चुकी है। इसके अलावा ज़ी प्लेक्स पर फ़िल्म Pay Per View के आधार पर रिलीज की जाएगी। वहीं, डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी फ़िल्म मौजूद रहेगी।