सुष्मिता सेन के भाई और चारू असोपा के पति राजीव सेन आए दिन मीडिया की हेडलाइंस में बने रहती हैं। राजीव सेन का कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता है। ऐसे में खबर आई थी कि उन्हें इंडिया के सबसे बड़े कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो का ऑफर आया है। हाल ही में पता चला था कि वो बिगबॉस ओटीटी 2 में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे कि उन्हें राजीव की लाइफ से जुड़े कुछ सीक्रेट्स जानने को मिलेंगे।
हालांकि, अब खबर आई है कि राजीव ने ये शो करने से इंकार कर दिया है। इसके पीछे उन्होंने कारण दिया है कि इस शो के लिए जितना समय चाहिए, वो अभी उनके पास नहीं है। राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो जारी कर अपने फैंस को खास जानकारी दी है।
राजीव सेन इस वीडियो में कहते हैं, "मैं राजीव सेन हूं और आज मुझे आपसे किसी बारे में बातचीत करनी है। मेरे बारे में खबरें हैं कि मैं बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट करने वाला हूं। मेरी पीआर के साथ चर्चा हुई और उन्होंने सजेशन दिया कि मैं एक वीडियो शेयर करूं और बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के बारे में सच्चाई बताऊं।"
"मैं ये कहना चाहूंगा कि मैं ये शो नहीं कर रहा हूं। इसके पीछे का कारण ये है कि ये बहुत समय लेने वाला और लंबा कमिटमेंट है जो मैं शो को नहीं दे पाऊंगा। ये मेरे लिए अच्छा ऑफर है और मैंने कभी किसी काम के लिए ना नहीं किया है। लेकिन मैंने ये तय किया है कि ये शो मैं नहीं करने वाला।"
इसके बाद राजीव सेन ने अपने फैंस पर खूब सारा प्यार बरसाया। खैर उनके इस वीडियो से लोगों की कन्फ्यूज़न तो दूर हो गई। अब देखना होगा इस शो में अब कौन-कौन नज़र आता है।