ड्रामा क्वीन से एंटरटेनमेंट क्वीन बनी राखी सावंत अभी बिग बॉस के घर से बाहर आई है। शो के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ का अक्सर जिक्र हुआ जिससे पता चला की उनकी मां की हेल्थ कुछ ठीक नहीं है। राखी सावंत की मां को कैंसर है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। अब राखी ने अपनी मां की कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसे देखकर आपका दिल भी सहम जाएगा। साथ ही राखी सावंत ने सभी फैंस से एक गुजारिश भी की है।
राखी सावंत ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं उनकी मां काफी बीमार नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए राखी ने लिखा, "प्लीज मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, वो कैंसर ट्रीटमंट से गुजर रही हैं।" उनकी इस पोस्ट पर जहां उनके फैंस दुआ मांग रहे हैं, तो वहीं कुछ सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनको हौसला दिया है।
राखी के कई सेलिब्रिटी दोस्तो ने कमेंट कर कहा कि उनकी मां जल्द ही ठीक हो जाएंगी। वहीं काम्या पंजाबी राखी के इस पोस्ट को देखकर काफी इमोशनल हो गई और उन्होंने राखी के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- 'बिग बॉस 14 फिनाले के बाद ये राखी का पहला पोस्ट है, मैं पूरी तरह सुन्न हूं मेरे पास शब्द नहीं हैं। किसी ऐसे ने जिसने पिछले कुछ महीनों में इस दुनिया का इतना मनोरंजन किया, वो इन हालातों से गुजर रही थी? क्या आप सोच सकते हैं? कोई तुझसे क्या मुकाबला करेगा राखी सावंत, तू सबसे ऊपर सबसे अनोखी निकली... तुम असल जिंदगी में एक विजेता हो #Staystrong'।
आपको बता दें बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के दौरान राखी ने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला लिया था। राखी का बिग बॉस घर में आने का अहम कारण उनका कमबैक ही था क्योंकि काफी समय से उनका करियर डाउन चल रहा है। राखी ने बिग बॉस के घर में एक चैलेंजर के तौर पर एंट्री की थी, जहां वे टॉप 5 में जगह बना पाईं। बिग बॉस के घर से पैसे लेकर राखी ने बताया था कि उन्हें पैसों की जरुरत है क्योंकि उन्हें अपनी मां का इलाज करने के लिए खूब सारे पैसे चाहिए।