एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर की
सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण सुर्खियों में छाए हुए हैं। आए दिन एक्टर की
फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि
आरआरआर की बंपर सफलता के बाद एक्टर राम चरण के सितारे बुलंदी पर हैं। इन दिनों वह
अपनी आगामी फिल्म आरसी15 की शूटिंग के सिलसिले में अमृतसर में हैं। जहां से उनकी
कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर फैल रही है। इन तस्वीरों में एक्टर देश के
जवानों से मिलते नजर आ रहे हैं।
जैसा ही हमने बताया कि राम चरण इन दिनों अमृतसर में है, ऐसे में उन्होंने यहाँ बीएसएफ कैंप जाकर जवानों से खास
मुलाकात की।अपनी इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर
पोस्ट की है। तस्वीरों में बीएसएफ जवानों के साथ जमीन पर बैठकर कैमरे को पोज देते,
उनके साथ खाना खाते और बातचीत करते दिख रहे
हैं।
खबरों के मुताबिक, राम चरण के पर्सनल शेफ ने जवानों के लिए स्पेशल साउथ इंडियन खाना तैयार किया था। उन्होंने इस मुलाकात को प्रेरणादायक दोपहर बताते हुए कैप्शन में लिखा, “अमृतसर के खासा में स्थित बीएसएफ कैंपस में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बलिदान और समर्पण की कहानियाँ सुनी। प्रेरणादायक दोपहर।”
बता दें कि एक्टर एक हफ्ते से अमृतसर में अपनी अगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे
हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में है और वो भी 18 अप्रैल को अमृतसर
पहुंच चुकी है। कियारा की यह दूसरी तेलुगू फिल्म है। इससे पहले एक्ट्रेस ने विनय
विधेय राम के साथ अपनी पहली तेलुगू फिल्म की थी। डायरेक्टर शंकर के साथ राम चरण की
यह पहली फिल्म है।
बीएसएफ जवानों के साथ राम चरण की इन तस्वीरों में एक्टर ब्लैक कुर्ता पायजामा
में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि
एक्टर नंगे पैर भी हैं. कुछ दिनों पहले भी एक्टर के इस लुक की चर्चा हुई
थी। दरअसल, राम चरण इन दिनों भगवान
अयप्पा स्वामी का 41 दिनों का महाव्रत कर रहे हैं। यह दक्षिरण भारत की एक परंपरा
है, जिसे अयप्पा दीक्षा
कहते हैं। 41 दिनों तक वह काले रंग के कपड़े पहने और नंगे पैर ही रहेंगे।