बॉलीवुड में अगर इस वक़्त कुछ चल रहा है तो वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी। भले ही इन दोनों ने शादी कर ली है और शादी की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। मगर इनके खास दिन को लेकर लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। कभी कियारा के वेडिंग लहंगे को लेकर अपडेट आता हैं तो कभी उनके मंगलसूत्र को लेकर खास डिटेल आ रही हैं।
वहीं, इस शादी में सिद्धार्थ ने कैसे सारी जिम्मेदारी संभाली और मेहमानों का खास ख्याल रखा ये भी हाल ही में पता चला। लेकिन इसी बीच एक ऐसी चीज़ हुई जिसपर अब सोशल मीडिया यूज़र्स की निगाहें अटक गई है। दरअसल, इस खुशी के मौके पर सभी ने चाहे वो सेलेब्स हो या फैंस कपल को बधाइयां दी। जैसे ही मिस्टर और मिस इज मल्होत्रा की वेडिंग फोटोज सामने आईं कमेंट सेक्शन में ढ़ेरो लोगों ने रिएक्ट करने शुरू कर दिया।
लेकिन जिसने सबका ध्यान खिंचा वो था साउथ एक्टर राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी का कमेंट। दरअसल, देर रात जब इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की तो ऐसे में राम चरण की वाइफ उपासना, कियारा और सिड से सरेआम माफी मांगती दिखीं।
अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उपासना को इस न्यूली मैरिड कपल ने मांगनी पड़ी?दरअसल, एक्टर राम चरण की वाइफ उपासना ने कियारा की पोस्ट पर उन्हें विश किया और लिखा- 'बधाई हो.. ये बहुत सुंदर है। माफ कर दो हम वहां नहीं आ सके। आप दोनों को ढेर सारा प्यार।'
अब उपासना का ये कमेंट वायरल हो चुका है। इसी के साथ ही इस कमेंट से भी साफ हो गया है कि कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के लिए राम चरण और उपासना कामिनेनी को न्योता भेजा था, लेकिन ये कपल किसी वजह से इस शादी में शामिल नहीं हो सका। ऐसे में उपासना को अब उनसे माफी मांगनी पड़ी।