BREAKING NEWS

आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾

Ranbir Kapoor ने Anushka Sharma के साथ अपनी इस फिल्म को बताया सबसे बेकार, 7 साल बाद किया खुलासा

रणबीर कपूर के लिए ये साल अपने आप में काफी खास रहा। जहां एक तरफ वो हाल ही में एक नन्ही परी के पिता बने है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए है। अपने सालों के करियर में रणबीर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके दर्शकों को खूब एंटरटेन किया लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी एक ऐसी फिल्म का जिक्र किया जिसे वो अपने करियर की सबसे बेकार फिल्म मानते है।

Happy birthday Ranbir Kapoor: From Barfi to Tamasha, his 5 best movies that  prove he is the master of all emotions | Bollywood - Hindustan Times

रणबीर कपूर ने फिल्म 'बर्फी', 'संजू', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'ब्रह्मास्त्र' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके लोगों का दिल जीता। इन तमाम फिल्मों में काम करके लोगों का प्यार पाकर भले ही एक्टर काफी खुश हो ,लेकिन उनकी अब तक की करियर की एक ऐसी फिल्म भी है जिसे शायद वो सबसे बड़ी गलती मानते होंगे।

Bombay Velvet' review: It has great style but lacks emotional substance -  The Economic Times

दरअसल, रणबीर कपूर हाल ही में साउदी अरेबिया के जेद्दाह में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को लेकर एक बड़ी बात बोली। रणबीर ने कहा, 'जब मैं इस फिल्म पर काम कर रहा था, तो मुझे लगा ये बहुत ही शानदार है। क्योंकि अनुराग इस फिल्म के डायरेक्टर थे और फिल्म में सभी बहुत अच्छे एक्टर्स थे।

Film review: 'Bombay Velvet' struggles to make the heart skip a beat, let  alone go boom-

इसके साथ ही रणबीर ने कहा, ‘जब आप एक फिल्म की शुरुआत करते हैं, तो आप अपना खुद का नजरिया खो देते हैं और पूरी तरह से अपने आप को फिल्ममेकिंग और उस किरदार में सरेंडर कर देते हैं। तो बॉम्बे वेलवेट कुछ ऐसी ही थी। ये उसका मुकद्दर था जो भी हुआ क्योंकि वह एक अच्छी फिल्म नहीं थी'

The architects of the silver screen—Part IV | Architectural Digest India

रणबीर की इस बात को सुनकर ऑडियंस में बैठे हुए एक शक्स ने उन्होंने टोकते हुए कहा कि उस फिल्म के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि करण जौहर इस फिल्म का हिस्सा थे। उस शक्स के ऐसा कहने पर रणबीर कपूर ने हंसकर जवाब दिया कि किसी भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर फिल्म का ठीकरा फोड़ना गलत होगा।

Bombay Velvet trailer review: A tell-tale stunner

बता दें कि साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा नजर आए थे। इसके साथ ही इस फिल्म में फिल्ममेकर करण जौहर कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।