रणबीर कपूर के
लिए ये साल अपने आप में काफी खास रहा। जहां एक तरफ वो हाल ही में एक नन्ही परी के
पिता बने है तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपने 15 साल पूरे कर लिए
है। अपने सालों के करियर में रणबीर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके दर्शकों को
खूब एंटरटेन किया लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी एक ऐसी फिल्म का जिक्र किया जिसे
वो अपने करियर की सबसे बेकार फिल्म मानते है।
रणबीर कपूर ने
फिल्म 'बर्फी', 'संजू', 'ऐ दिल है
मुश्किल', 'ब्रह्मास्त्र' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके लोगों का दिल जीता। इन
तमाम फिल्मों में काम करके लोगों का प्यार पाकर भले ही एक्टर काफी खुश हो ,लेकिन उनकी अब तक की करियर की एक ऐसी फिल्म भी है जिसे शायद वो सबसे बड़ी गलती मानते
होंगे।
दरअसल, रणबीर कपूर
हाल ही में साउदी अरेबिया के जेद्दाह में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में
शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को लेकर एक बड़ी बात बोली। रणबीर
ने कहा, 'जब मैं इस फिल्म पर काम कर रहा था, तो मुझे लगा ये बहुत ही शानदार है। क्योंकि अनुराग इस फिल्म के डायरेक्टर थे
और फिल्म में सभी बहुत अच्छे एक्टर्स थे।‘
इसके साथ ही
रणबीर ने कहा, ‘जब आप एक फिल्म की
शुरुआत करते हैं, तो आप अपना खुद का नजरिया खो देते हैं और पूरी
तरह से अपने आप को फिल्ममेकिंग और उस किरदार में सरेंडर कर देते हैं। तो बॉम्बे
वेलवेट कुछ ऐसी ही थी। ये उसका मुकद्दर था जो भी हुआ क्योंकि वह एक अच्छी फिल्म
नहीं थी'।
रणबीर की इस बात
को सुनकर ऑडियंस में बैठे हुए एक शक्स ने उन्होंने टोकते हुए कहा कि उस फिल्म के
साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि करण जौहर इस फिल्म का हिस्सा थे। उस शक्स के ऐसा कहने
पर रणबीर कपूर ने हंसकर जवाब दिया कि किसी भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर फिल्म का
ठीकरा फोड़ना गलत होगा।
बता दें कि साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा नजर आए थे। इसके साथ ही इस फिल्म में फिल्ममेकर करण जौहर कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।