बॉलीवुड के हैडसम एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रहामास्त्र’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। शादी के बाद दोनों की साथ में ये पहली फिल्म होगी। इस ज़ोड़ी को साथ में रोमांस करते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट सामने आते रहतें हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर के साथ कोई तीसरा भी दिखाई देने वाला है। बता दें, इस फिल्म में रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड भी दोनों के साथ दिखाई देंगी।
एक रिपोर्ट से मिली खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी दिखाईं देंगी। जो इस साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म में पावरफुल कैमियों कर सकती हैं। बता दें, दीपिका ने कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दीपिका पादुकोण की एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जा सकती है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दीपिका और रणबीर को एक बार ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं।
इस फिल्म को फेमस डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहें हैं। इससे पहले दीपिका पादुकोण अयान मुखर्जी के साथ फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुकीं हैं। दीपिका पादुकोण 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। इस समय प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए भी दीपिका काम कर रहीं हैं।
इस फिल्म के बारे में बात करें तो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही ये मेगा बजट मूवी 3 पार्ट में रिलीज़ की जाएगी। इसके पहले पार्ट का नाम 'शिवा' रखा गया है। जो इस साल के अंत तक 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का प्रमोशन भी इन दिनों जोरों पर है।