बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म रणबीर अपने जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं। फिल्म से रणबीर का लुक भी सामने आ चुका है। एनिमल के फर्स्ट पोस्टर में रणबीर अपने एकदम खलनायक के रुप में नजर आ थे जिसे एक्टर के फैंस ने काफी पसंद किया था।
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के पोस्टर के बाद से फैंस के बीच भी इस फिल्म को लेकर अलग ही बज बना हुआ है। ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर को एनिमल में एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने को फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एनिमल के सेट से रणबीर का एक वीडियो लीक हो गया है जिसमें एक्टर को सूट-बूट वाला लुक चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, रणबीर कपूर के एक फैन पेज पर फिल्म एनिमल के शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया गया है। सामने आए वीडियो में रणबीर एक दम गैंगस्टर अंदाज में नजर आ रहे हैं। लंबे बाल और बड़ी दाढ़ी के साथ ही ब्लैक कलर के सूट-बूट में एक्टर काफी डैशिंग लग रहे हैं। इस दौरान एक्टर के साइड में ढ़ेर सारी गाड़ियों का काफिला भी दिख रहा है।
वहीं, एक गाड़ी के ट्रंक में कुछ बंदूकें रखी हुई हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर पहले बंदूकों के पास जाते दिखते हैं और फिर वहां, से आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो में रणबीर कार पर हाथ से टेक लगाकर खड़े है और वो बड़े स्टाइल में स्मोक करते दिखाई दे रहे हैं। उनका ये लुक गैंगस्टर लुक एक्टर के फैंस को बहुत रास आया है।
इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। अपने पसंदीदा एक्टर को पहली बार इस खतरनाक और माइंड ब्लाउंग लुक में देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘ये सीन थिएटर्स में आग लगा देगा।' एक और फैन ने लिखा- उफ्फ्फ... 'एक्शन सीन्स को नए लेवल पर ले जाने वाला वीडियो।’
एनिमल की बात करें तो इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टर कर रहे हैं। संदीप इससे पहले ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। संदीप के निर्देशन में बनी रही इस गैंगस्टर ड्रामा में लड़ाई-झगड़ा और खून खराबा हाई लेवल पर देखने को मिलने वाला है।
रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में दिग्गज एक्टर अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं। फिल्म के सेट से लगातार फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं। जो फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा रही है। यह फिल्म फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।