प्यार का पंचनामा सीरीज, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों से यंगस्टर्स का दिल जीतने वाले फिल्ममेकर लव रंजन अब ‘तू झूठी और मैं मक्कार’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ लव रंजन फ्रेश जोड़ी को लेकर आ रहे हैं। ‘तू झूठी और मैं मक्कार’ में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रोमांस करते दिखने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुका है।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी और मैं मक्कार’ की पहली झलक देखने के बाद फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि लव रंजन अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर की रिलीज के लिए कुछ बड़ा प्लॉन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर और शाहरुख खान जल्द बिग स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। 25 जनवरी को शाहरुख की मच-अवेटेड फिल्म पठान रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से किंग खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है।
फैंस के बीच किंग खान की फिल्म पठान की रिलीज को लेकर अलग ही क्रेज बना हुआ है। ऐसे में ‘तू झूठी और मैं मक्कार’ के मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को पठान के साथ थियेटर में रिलीज करने जा रहे हैं। हालांकि अभी इसे लेकर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लव फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को टी सीरीज के भूषण कुमार के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
पठान की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी फिल्म में लीड रोल में है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी पठान रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सुपरस्टार केजीएफ 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी और मैं मक्कार’ होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।