बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पंगा और दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थालाइवा' की शूटिंग में व्यस्त में व्यस्त है और अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म पंगा को लेकर खास जानकारी शेयर की है।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘पंगा’ का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। इसका फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आ गई है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी इसका फर्स्ट लुक शेयर किया है। ‘मणिकर्णिका’ के बाद एक बार फिर कंगना इस फिल्म में एक मां के किरदार में नजर आएंगी।
Kangana says when she was new biggest insult to an actress was to be approached for Maa ka role, it deeply disturbed her, after playing a mother in successful Manikarnika she is all set to be a mother again....(contd) pic.twitter.com/Q967Fijdp0
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
तस्वीर शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, ‘‘कंगना कहती हैं कि एक ऐक्ट्रेस के तौर पर सबसे बड़ी बेइज्जती तब होती है जब उन्हें मां के रोल के लिए अप्रोच किया जाता है, हालांकि मणिकर्णिका में एक मां का सफल किरदार निभाए जाने के बाद वह एक बार फिर मां के किरदार में दिखेंगी।
(Contd)....today mainstream young top actress at the peak of her career proudly plays maa ke roles and India loves, this is new India ? #Panga #24thJanuary
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
आज मेनस्ट्रीम की यह टॉप ऐक्ट्रेस अपने करियर के शिखर पर गर्व से मां का रोल निभा रही है। यह नया इंडिया है जिसे ‘पंगा’ पसंद है।’’ यह फिल्म 24 जनवरी 2020 में रिलीज होने जा रही है।
#KanganaRanaut... First look poster of #Panga... #PangaTrailer drops on 23 Dec 2019... Costars #JassieGill, #RichaChadha and #NeenaGupta... Directed by Ashwiny Iyer Tiwari... Produced by Fox Star Studios... 24 Jan 2020 release. pic.twitter.com/WCx0XL4M7B
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 19, 2019
इस फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, यज्ञ भसीन भी नजर आएंगे। यह फिल्म एक कबड्डी प्लेयर की कहानी है जिसमें उसका संघर्ष दिखाया जाएगा।
बता दें, हाल ही में देशभर में चल रहे सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर कंगना ने उन बॉलीवुड सितारों पर जमकर भड़ास निकली थी , जो चुप्पी साध के बैठे है। कंगना ने ऐसे बॉलीवुड सितारों को कायर और डरपोक बताया था।