BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

Most Valued Celebrity: विराट कोहली को पछाड़ रणवीर सिंह बने नंबर-1, तो वही सलमान हुए टॉप10 से बाहर, शाहरुख की रैकिंग ने किया हैरान

हाल ही में सिलेब्रिटीज के ब्रैंड वैल्यू को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स जगत की दुनिया के कई टॉप सितारे शामिल हैं। मजेदार बात तो ये है कि इस लिस्ट में कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह ने इस बार टॉप सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ तक दिया है। विराट कोहली अब इस लिस्ट में नीचे खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं तो वही रणवीर उनसे ऊपर। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-सा सेलिब्रिटी किस नंबर पर हैं मौजूद।

अब ब्रैंड वैल्यू के मामले में Ranveer Singh बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं और इसी के साथ उनका ब्रैंड 181.7 मिलियन डॉलर (1501 करोड़ के आसपास )हो गया है। विराट कोहली रणवीर से कुछ ही पीछे हैं और उनका ब्रैंड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर (1463 करोड़ के आसपास) बताया जा रहा है। हालांकि, रणवीर की पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं। बता दें कि रणवीर की फिल्म 'सर्कस' भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई, लेकिन इन सबका असर उनके ब्रैंड वैल्यू पर बिल्कुल नहीं पड़ा है। बता दें कि Virat Kohli पिछले 5 साल से पहले नंबर पर कायम था और अब ये नंबर उनके हाथ से फिसल गया है।

अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी हुए टॉप 5 की लिस्ट में शामिल 

इस लिस्ट में ना सिर्फ Ranveer Singh और क्रिकेटर Virat Kohli बल्कि अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम भी टॉप 5 सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हुआ है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस लिस्ट में 'पठान' एक्टर शाहरुख खान काफी नीचे दिखाई दिए हैं और जिसके चलते वह ब्रैंड वैल्यू के मामले में 10वें पोजिशन पर मौजूद नज़र आये हैं। हालांकि, इस लिस्ट में टॉप 10 में सलमान खान का नाम दूर-दूर तक देखने को नहीं मिला और यही बात जब से फैन्स को भी हैरान कर रही।

ऋतिक रोशन और अमिताभ भी इस लिस्ट में आये नज़र 

वहीं अब टॉप 10 को सारे स्टार्स की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन, सचिन तेंडुलकर, अमिताभ बच्चन और एम.एस. धोनी जैसे कई सितारे शामिल हुए हैं। इन सबके अलावा इस लिस्ट में 'पुष्पा' फेम साउथ सिनेमा के स्टार अल्लू अर्जुन भी ऐड होते दिखाई दिए हैं और वो इस लिस्ट में 20वें नंबर पर मौजूद हैं।

पेंडेमिक से पहले की तरह ही होने लगा हैं माहौल

ब्रैंड वैल्यू रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर रिकवर कर रही है और वापस पेंडेमिक से पहले वाले दौर के टक्कर में पहुंच रही है। लोग घरों से निकलकर सिनेमा थिएटर्स तक जा रहा हैं और घरों से बाहर वक्त बिता रहे हैं। लोगों की इस एक्टिविटी को बरकरार रखने के लिए क्रिएटर्स और प्रड्यूसर्स लगातार इनोवेटिव कॉन्टेंट तैयार करने में जुटे हैं।