हाल ही में सिलेब्रिटीज के ब्रैंड वैल्यू को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स जगत की दुनिया के कई टॉप सितारे शामिल हैं। मजेदार बात तो ये है कि इस लिस्ट में कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह ने इस बार टॉप सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ तक दिया है। विराट कोहली अब इस लिस्ट में नीचे खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं तो वही रणवीर उनसे ऊपर। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-सा सेलिब्रिटी किस नंबर पर हैं मौजूद।
अब ब्रैंड वैल्यू के मामले में Ranveer Singh बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं और इसी के साथ उनका ब्रैंड 181.7 मिलियन डॉलर (1501 करोड़ के आसपास )हो गया है। विराट कोहली रणवीर से कुछ ही पीछे हैं और उनका ब्रैंड वैल्यू 176.9 मिलियन डॉलर (1463 करोड़ के आसपास) बताया जा रहा है। हालांकि, रणवीर की पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं। बता दें कि रणवीर की फिल्म 'सर्कस' भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई, लेकिन इन सबका असर उनके ब्रैंड वैल्यू पर बिल्कुल नहीं पड़ा है। बता दें कि Virat Kohli पिछले 5 साल से पहले नंबर पर कायम था और अब ये नंबर उनके हाथ से फिसल गया है।
अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी हुए टॉप 5 की लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में ना सिर्फ Ranveer Singh और क्रिकेटर Virat Kohli बल्कि अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का नाम भी टॉप 5 सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हुआ है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस लिस्ट में 'पठान' एक्टर शाहरुख खान काफी नीचे दिखाई दिए हैं और जिसके चलते वह ब्रैंड वैल्यू के मामले में 10वें पोजिशन पर मौजूद नज़र आये हैं। हालांकि, इस लिस्ट में टॉप 10 में सलमान खान का नाम दूर-दूर तक देखने को नहीं मिला और यही बात जब से फैन्स को भी हैरान कर रही।
ऋतिक रोशन और अमिताभ भी इस लिस्ट में आये नज़र
वहीं अब टॉप 10 को सारे स्टार्स की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन, सचिन तेंडुलकर, अमिताभ बच्चन और एम.एस. धोनी जैसे कई सितारे शामिल हुए हैं। इन सबके अलावा इस लिस्ट में 'पुष्पा' फेम साउथ सिनेमा के स्टार अल्लू अर्जुन भी ऐड होते दिखाई दिए हैं और वो इस लिस्ट में 20वें नंबर पर मौजूद हैं।
पेंडेमिक से पहले की तरह ही होने लगा हैं माहौल
ब्रैंड वैल्यू रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर रिकवर कर रही है और वापस पेंडेमिक से पहले वाले दौर के टक्कर में पहुंच रही है। लोग घरों से निकलकर सिनेमा थिएटर्स तक जा रहा हैं और घरों से बाहर वक्त बिता रहे हैं। लोगों की इस एक्टिविटी को बरकरार रखने के लिए क्रिएटर्स और प्रड्यूसर्स लगातार इनोवेटिव कॉन्टेंट तैयार करने में जुटे हैं।