बॉलीवुड में 'रामलीला', 'पद्मावत', '83' और 'सिम्बा' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अब रणवीर सिंह ने फिल्म में को-स्टार आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ अपने क्नैकशन का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार, रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है, “मैं करण जौहर की इस फिल्म में मेन लीड रोल निभाने को लेकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कई कल्ट फिल्में बनाई हैं, जिनको देख कर हम बड़े हुए हैं। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इस विधा में उनके पास ऑर्नरशिप है, लेकिन अब इस क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं।“
आगे रणवीर ने ये भी बताया कि, “उन्होंने एक मशहूर कलाकार को साथ रखा है। हर किरदार मेरे लिए इतना किमती है और मुझे इन सभी बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने में बहुत मजा आया।” इसी के साथ रणवीर ने अपने और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बात करते हुए आगे ये कहा कि, “आलिया भट्ट और उनके बीच एक बेहतरीन कामकाजी रिश्ता है और वो एक कलाकार के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं।“
वहीं, रणवीर सिंह ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में बात करते हुए कहा, “ये एक फील गु़ड फैमिली एंटरटेनर है। जिसको वो मौजूदा दौर में दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं।“
तो वहीं, एक्टर रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। साथ जल्द ही दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक गुजराती के एक शख्स के रोल में नज़र आने वाले हैं। रणवीर की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। और ये फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। साथ ही इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म ‘सर्कस’, ‘अन्नियन’ के हिंदी रीमेक में भी नज़र आने वाले हैं।