BREAKING NEWS

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर किया ये खुलासा

बॉलीवुड में 'रामलीला', 'पद्मावत', '83' और 'सिम्बा' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। अब रणवीर सिंह ने फिल्म में को-स्टार आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ अपने क्नैकशन का खुलासा किया है।

जानकारी के अनुसार, रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है, “मैं करण जौहर की इस फिल्म में मेन लीड रोल निभाने को लेकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कई कल्ट फिल्में बनाई हैं, जिनको देख कर हम बड़े हुए हैं। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इस विधा में उनके पास ऑर्नरशिप है, लेकिन अब इस क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं।“

आगे रणवीर ने ये भी बताया कि, “उन्होंने एक मशहूर कलाकार को साथ रखा है। हर किरदार मेरे लिए इतना किमती है और मुझे इन सभी बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने में बहुत मजा आया।” इसी के साथ रणवीर ने अपने और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बात करते हुए आगे ये कहा कि, “आलिया भट्ट और उनके बीच एक बेहतरीन कामकाजी रिश्ता है और वो एक कलाकार के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं।“

वहीं, रणवीर सिंह ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बारे में बात करते हुए कहा, “ये एक फील गु़ड फैमिली एंटरटेनर है। जिसको वो मौजूदा दौर में दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं।“

तो वहीं, एक्टर रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। साथ जल्द ही दिव्यांग टक्कर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक गुजराती के एक शख्स के रोल में नज़र आने वाले हैं। रणवीर की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। और ये फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। साथ ही इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म ‘सर्कस’, ‘अन्नियन’ के हिंदी रीमेक में भी नज़र आने वाले हैं।