सरकार ने जब से पूरी क्षमता के साथ थियेटर को खोलने की अनुमति दी है, तब से कई फिल्म मेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों को थियेटर में रिलीज करने का मन बना लिया है। सरकार के निर्णय के तुरंत बाद फिल्म 'सूर्यवंशी' को अप्रैल महीने में रिलीज करने का फैसला किया गया है। वही अब खबर ये भी आ रही है कि रणवीर सिंह की फिल्म '83' के मेकर्स ने इसे थियेटर में जल्द रिलीज करने का मन बना लिया है। यह फिल्म काफी लंबे समय से अपनी रिलीज के इंतजार में थी।
रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिल्म को इस साल जून में रिलीज कर सकते हैं। दरअसल अब जब स्थिति धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगी है तो सभी अपनी फिल्मों को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते हैं। ऐसे में 2 अप्रेल को सूर्यवंशी रिलीज हो रही है। वहीं 12 अप्रेल से रमजान शुरू हो रहे हैं, ऐसे में 83 को इस महीने रिलीज नहीं किया जा सकत। मई में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, राधे और सत्यमेव जयते 2 । इसलिए इस महीने भी फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सकता। ऐसे में मेकर्स ने जून में फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म 25 जून को रिलीज हो सकती है।
बता दें, इससे पहले खबर ये भी आई थी कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिभाशीष सरकार ट्वीट कर बताया था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर देंग। हालांकि ये बात उस समय की है जब कोरोना के चलते सरकार ने पाबंदिया लगाई हुई थी।