रणवीर सिंह उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जिनकी फिल्म देखने के लिए उनके
फैंस हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। रणवीर सिंह का हर कैरेक्टर में खुद को बखूबी
ढ़ाल लेते है और यही वजह है कि दर्शक उन्हें बिग स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से
इंतजार करते है। अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत ही आज रणवीर इंडिया के मोस्ट
क्रेडिबल एक्टर्स में से एक बन गए है। इस वक्त रणवीर सिंह हर फिल्म मेकर और
डायरेक्टर की पहली पसंद है ऐसे में खबर आ आई है कि रणवीर सिंह जल्द ही नेशनल
अवॉर्ड विनिंग फिल्म देने वाले डायरेक्टर की बिग बजट फिल्म करने जा रहे हैं।
जहां रणवीर सिंह इस अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरे हुए है वहीं
अब खबरें है कि एक्टर के हाथ एक बिग बजट फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक फेमस निर्देशक ओम राउत और रणवीर सिंह एक बड़े पैमाने की फिल्म को लेकर बात
कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक हो सकती है। जो रणवीर सिंह को ध्यान
में रखकर तैयार की गई है। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इस बिग बजट फिल्म
को लेकर ओम और रणवीर के बीच अंतिम चरण की बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो
रणवीर और ओम का कोलैबोरशन दिलचस्प होगा और भंसाली की फिल्मों के बाद ओम राउत के
साथ रणवीर का नया अंदाज देखने को मिलेगा। एक तरह जहां नेशनल अवॉर्ड विनिंग 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' देने वाले डायरेक्टर ओम राउत हैं तो दूसरी तरफ
टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह हैं, जिन्होंने अपने
आप को इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में शामिल किया है।
फिलहाल ओम अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म, आदिपुरुष के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जिसमें बाहुबली फेम प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन शामिल हैं। वहीं
रणवीर सिंह के पास भी कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है। रणवीर इस समय फिल्म
इंडस्ट्री के सभी बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे है। जहां वो मशहूर एक्शन
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखने वाले है। यह फिल्म इसी साल 23
दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं दूसरी तरफ वह संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा में भी लीड रोल में
है इस फिल्म में आलिया भट्ट को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है। इसके अलावा करण
जौहर के निर्देशन में बन रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी रणवीर सिंह और
आलिया भट्ट एक दूसरे से रोमांस करते दिखाई देंगे। सबसे खास बात ये है कि रणवीर
सिंह साउथ के फेमस निर्देशक एस. शंकर की कल्ट क्लासिक 'अन्नियां' के रीमेक में भी
दिखाई देने वाले है।