साउथ के फेमस रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डेटिंग की खबरें पिछले काफी वक्त से सामने आ रही हैं। इसी के साथ दोनों के साथ में छुट्टियां मनाने की खबरें भी कई बार सामने आई हैं। हालांकि अभी तक विजय और रश्मिका ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है। वहीं एक बार फिर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि ये रुमर्ड लवबर्ड्स एक साथ वेकेशन मना रहा है। रश्मिका और विजय की ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर उनके फैंस ये दावा कर रह हैं कि इस रुमर्ड कपल ने साथ में न्यू ईयर का स्वागत किया है।
दरअसल, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने इंस्टग्राम पर फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। विजय देवरकोंडा ने अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है जिसमें पूल के अंदर नजर आ रहे हैं और उनके पीछे बेहद ही खूबसूरत नजारा दिख रहा है। अपनी फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “एक साल जहां हम सभी के पास क्षण थे, जब हम जोर से हंसे, चुपचाप रोए, लक्ष्यों का पीछा किया, कुछ जीते, कुछ हारे। हमें सब कुछ मनाने की जरूरत है, क्योंकि यही जीवन है। हैप्पी न्यू ईयर माई लव्स... हैव ए ग्रेट न्यू ईयर!"
वहीं रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खूबसूरत नजारे के बीच धूप का मजा लेती दिख रही हैं। ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस आराम से लेटी हुई दिख रही है और उनके पीछे इन्द्रधनुष दिखाई दे रहा है जो उनकी तस्वीर को और भी सुंदर बना रहा है। अपनी फोटो के कैप्शन में अदाकार ने एक सफेद हार्ट वाले इमोजी के साथ लिखा, "हैलो 2023..."
विजय और रश्मिका की इन तस्वीरों को देखकर एक बार फिर दोनों के फैंस इन तस्वीरों को एक दूसरे से कम्पेयर कर रहे हैं। मगर ये तस्वीरें अभी की नहीं बल्कि स्टार्स की मालदीव ट्रिप की बताई जा रही हैं। दरअसल, लाइगर की रिलीज के बाद रश्मिका ने बिल्कुल विजय की तरह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फैंस ने दोनों स्टार्स की फोटोज को कम्पेयर कर बताया कि कैसे ये एक ही जगह पर ली गई तस्वीरें हैं।
हालांकि, वहीं कुछ फैंस अभी भी मान रहे हैं कि इन दोनों ने नए साल की शुरुआत एक दूसरे के साथ की है। एक फैन ने पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखा- “यह वही जगह है जहां रश्मिका ने अपनी तस्वीरों को साल के शुरू में लाइगर की रिलीज के बाद अपलोड किया था। मुझे यकीन है कि यह तब से है लेकिन विजय ने इसे अभी पोस्ट करना चुना है, इसलिए उस समय उनके एक साथ होने का कोई संदेह नहीं होगा। वास्तव में यहां तक कि नाश्ते की ट्रे भी बिल्कुल वैसी ही है!!!” एक अन्य यूजर ने लिखा-“फोटोग्राफर: रश्मिका मंदाना।”