BREAKING NEWS

आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾

भरी महफिल में Vijay Deverakonda के मुंह पर आई दिल की बात, सुनते ही शरमा गई Rashmika Mandanna

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। वैसे विजय अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। विजय के नाम सबसे ज्यादा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जाता है। इन दोनों को कई फिल्मों में साथ देखा गया है। फैंस इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद करती है।

वहीं ऐसी भी खबरें है कि दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी कुछ चल रहा है। हालांकि कभी इस पर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। मगर इस वक्त अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।

लाइगर फेम अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर बात करते हुए विजय सबके सामने रश्मिका मंदाना की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

दरअसल, विजय हाल ही में एक्टर दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सीता रामम' के म्यूजिक इवेंट 'सीता रामम स्वरलु' शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ फॉर्मल लुक कैरी किया था मगर वह अपने फॉर्मल लुक में भी काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं रश्मिका मंदाना भी हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर बात करते हुए विजय देवरकोंडा अचानक रश्मिका मंदाना की तारीफ करते हुए कहते है कि रश्मिका आप हमेशा सुपर प्रिटी और ब्यूटीफुल दिखती हैं। अपनी तारीफ सुनते ही रश्मिका शरमाने लगती हैं और बाकि सबकी नजरें विजय की बात सुनते ही रश्मिका की तरफ मुड़ जाती है। तब एक्टर कहते हैं, "जैसे ही मैंने आपका नाम लिया, हर किसी के पेट में गुदगुदी होने लगी पता नहीं क्यों।" अभिनेता की ये बात सुनते ही अभिनेत्री के साथ-साथ वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म लाइगर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही लाइगर के दमदार ट्रेलर ने फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को भी काफी बढ़ा दिया है।