साउथ एक्टर विजय
देवरकोंडा इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में बिजी हैं। वैसे विजय
अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।
विजय के नाम सबसे ज्यादा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जाता है। इन दोनों
को कई फिल्मों में साथ देखा गया है। फैंस इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद करती है।
वहीं ऐसी भी खबरें
है कि दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी कुछ चल रहा है। हालांकि कभी इस पर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया
है। मगर इस वक्त अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसे
देखने के बाद दोनों के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है।
लाइगर फेम अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें स्टेज पर बात करते हुए विजय सबके सामने रश्मिका मंदाना की तारीफ करते दिखाई
दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर रश्मिका मंदाना और विजय
देवरकोंडा के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
दरअसल, विजय हाल ही में एक्टर दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सीता रामम' के म्यूजिक इवेंट 'सीता रामम स्वरलु' शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ फॉर्मल लुक कैरी किया था मगर वह अपने फॉर्मल लुक में भी काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं रश्मिका मंदाना भी हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Rashmika you always looks supper pretty😍🥰😘
— KLN (@Itsklnb) July 30, 2022
Keep this bond lifelong🥰😘😍🫂@iamRashmika @TheDeverakonda #rashmikavijaydeverakonda #RashmikaMandanna #VijayDeverakonda pic.twitter.com/ixTDFNPWUs
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर बात करते हुए विजय देवरकोंडा अचानक
रश्मिका मंदाना की तारीफ करते हुए कहते है कि “रश्मिका आप हमेशा सुपर
प्रिटी और ब्यूटीफुल दिखती हैं”। अपनी तारीफ
सुनते ही रश्मिका शरमाने लगती हैं और बाकि सबकी नजरें विजय की बात सुनते ही रश्मिका
की तरफ मुड़ जाती है। तब एक्टर कहते हैं, "जैसे ही मैंने
आपका नाम लिया, हर किसी के पेट में गुदगुदी होने लगी पता नहीं
क्यों।" अभिनेता की ये बात सुनते ही अभिनेत्री के साथ-साथ वहां मौजूद हर शख्स
हंसने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म लाइगर रिलीज के
लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में विजय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल
में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस का खूब प्यार
मिल रहा है। साथ ही लाइगर के दमदार ट्रेलर ने फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट
को भी काफी बढ़ा दिया है।