BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मई 2023)◾पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾

RC 15 की को-स्टार Kiara Advani ने सेलिब्रेट किया Ram Charan का प्री-बर्थडे, सामने आई पार्टी की शानदार तस्वीरें

अपनी फिल्म फिल्म 'आरआरआर' की सुपर सक्सेस के बाद अब फिल्म के मैन लीड राम चरण फिर एक बार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल ही में उन्हें अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) की शूटिंग के दौरान एक प्यारा सरप्राइज भी मिला जो किसी और ख़ुशी में नहीं बल्कि उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन था। फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसकी तस्वीरें भी अब लगातार सामने आई हैं। 

RC 15 की टीम ने सेलेब्रेट किया राम चरण का बर्थडे

27 मार्च 1985 को जन्मे राम चरण इस साल अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। बर्थडे से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) समेत पूरी स्टार कास्ट ने एक्टर राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया इस मौके पर पूरी टीम और खुद बर्थडे बॉय काफी खुश नज़र आये। एक सुंदर सजावट के साथ उन पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई। फिर उन्होंने शंकर और कियारा के साथ अपना बर्थडे केक काटा। व्हाइट पैंट और डेनिम शर्ट में राम चरण बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। 

वहीं, इस दौरान पार्टी ऑर्गनाइज़ करने वाली कियारा भी कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप के साथ डेनिम बैगी जींस पहनी हुई थी। अपने लुक को उन्होंने हाफ ओपन हेयर, ग्लॉसी लिप्स, काजल और आईलाइनर से पूरा किया था जो इस पार्टी के बिलकुल परफेक्ट दिखाई पड़ रहा था। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। राम की बर्थडे पार्टी में टीम के आलावा कोरियोग्राफर प्रभु देवा (Prabhu Deva) भी नजर आए।

इस अंदाज़ में हुआ राम चरण का वेलकम 

कुछ दिन पहले राम चरण ने ‘आरसी 15’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। क्लिप के जरिए उन्होंने बताया था कि कैसे पार्टी शुरू होने से पहले उनका वेलकम किया गया था। प्रभु देवा और ‘आरसी 15’ की टीम ने राम चरण का वेलकम ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) पर डांस करके दिया था। बता दें कि, राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड से भी नवाजा गया था।