अपनी फिल्म फिल्म 'आरआरआर' की सुपर सक्सेस के बाद अब फिल्म के मैन लीड राम चरण फिर एक बार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल ही में उन्हें अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) की शूटिंग के दौरान एक प्यारा सरप्राइज भी मिला जो किसी और ख़ुशी में नहीं बल्कि उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन था। फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया गया, जिसकी तस्वीरें भी अब लगातार सामने आई हैं।
RC 15 की टीम ने सेलेब्रेट किया राम चरण का बर्थडे
27 मार्च 1985 को जन्मे राम चरण इस साल अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। बर्थडे से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) समेत पूरी स्टार कास्ट ने एक्टर राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया इस मौके पर पूरी टीम और खुद बर्थडे बॉय काफी खुश नज़र आये। एक सुंदर सजावट के साथ उन पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई। फिर उन्होंने शंकर और कियारा के साथ अपना बर्थडे केक काटा। व्हाइट पैंट और डेनिम शर्ट में राम चरण बेहद ही हैंडसम लग रहे थे।
वहीं, इस दौरान पार्टी ऑर्गनाइज़ करने वाली कियारा भी कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप के साथ डेनिम बैगी जींस पहनी हुई थी। अपने लुक को उन्होंने हाफ ओपन हेयर, ग्लॉसी लिप्स, काजल और आईलाइनर से पूरा किया था जो इस पार्टी के बिलकुल परफेक्ट दिखाई पड़ रहा था। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। राम की बर्थडे पार्टी में टीम के आलावा कोरियोग्राफर प्रभु देवा (Prabhu Deva) भी नजर आए।
इस अंदाज़ में हुआ राम चरण का वेलकम
कुछ दिन पहले राम चरण ने ‘आरसी 15’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया था। क्लिप के जरिए उन्होंने बताया था कि कैसे पार्टी शुरू होने से पहले उनका वेलकम किया गया था। प्रभु देवा और ‘आरसी 15’ की टीम ने राम चरण का वेलकम ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) पर डांस करके दिया था। बता दें कि, राम चरण की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड से भी नवाजा गया था।