बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने काफी कम वक्त में अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने जोरदार एक्शन मूव्स और शानदार डांस से टाइगर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर अपनी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल का एलान कर दिया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'हीरोपंती 2' ईद के शुभ मौके पर यानी 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। नए पोस्टर में टाइगर और तारा एक्शन और स्वैग से भरपूर नज़र आ रहे है। पोस्टर में एक ओर जहां टाइगर काफी रफ-टफ कूल अंदाज में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तारा सुतारिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पोस्टर में टाइगर को घायल और रस्टिक अवतार में देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।
बता दें कि पहली बार टाइगर की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है। जानकारी के मुताबिक ‘हीरोपंती 2’ का निर्देशन अहमद खान करेंगे। जिन्होंने टाइगर की पिछली रिलीज ‘बागी 3’ का भी निर्देशन किया था। फिल्म ईद के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरोपंती 2 में टाइगर और तारा के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि दर्शकों को एक बार फिर से नवाज का खलनायक रूप देखने को मिलेगा, ऐसे किरदार करने में तो वैसे भी नवाजुद्दीन को महारत हासिल है। आपको याद दिला दें कि नवाजुद्दीन 'हीरोपंती 2' से पहले टाइगर के साथ फिल्म 'मुन्ना माइकल' में काम कर चुके हैं। बता दें कि टाइगर श्रॉफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आने वाले हैं।