Updated Wed, 16th Jan 2019 07:37 PM IST
फिल्म अभिनेता सलमान खान आखिरी बार रेस 3 में बड़े परदे पर नजर आये थे। इस फिल्म में सलमान जबरदस्त एक्शन करते तो दिखाई दिए पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ना हो पायी और ना ही दर्शकों को पसंद आयी। अब इस साल सलमान फिल्म भारत से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद में है।

फिल्म भारत सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म मानी जा रही है और जिस तरह फिल्म को लेकर चर्चाएं गर्म है और फैंस में क्रेज़ है उसे देखकर माना जा रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। आपको बता दें ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है।

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों से काफी बेहतर रेस्पोंस मिला रहा है। उम्मीद की जा रही है की जल्द ही इस फिल्म भारत का नया टीज़र जारी किया जायेगा।

सलमान के फैंस को उम्मीद थी की फिल्म भारत का टीज़र सलमान के जन्मदिन पर रिलीज़ किया जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ और फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सलमान के फैंस निराश ना हो , अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है। नए साल में फिल्म के बारे में जानकारी दी जाएगी और फिल्म की रिलीज़ डेट भी स्पेशल रखी जाएगी।

अब बीते दिनों खबर आ रही है की इस फिल्म भारत का टीज़र आगामी 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही उम्मीद की जा रही ही की फिल्म का टीज़र बेहद धमाकेदार होगा। बीते दिनों सलमान ने खुद भी कहा था की वो खुद फिल्म का टीज़र देखने के लिए उत्साहित है।

इस फिल्म भारत में सलमान के साथ लीड रोल में अभिनेत्री कटरीना कैफ नजर आएगी। सलमान और कटरीना ने आखिर बार बतौर लीड रोल फिल्म टाइगर ज़िंदा है में काम किया था और बॉक्स ऑफिस पर इस जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था।

अब देखना होगा की फिल्म भारत में ये जोड़ी क्या कमाल दिखाती है। आपको बता दें इस फिल्म में की जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और आसिफ शेख ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 'फिल्म भारत' कोरियन भाषा में बनी ‘द ऑड टू माई फादर’ की ऑफिशियल रीमेक है।
फिल्म भारत का ऑफिसियल टीज़र देखिये :
https://youtu.be/EMMA58snV5I