रिचा चड्ढा बी टाउन की बेबाक एक्ट्रेस में से एक है। रिचा ने कड़ी मेहनत के बाद इस इंडस्ट्री में अपने लिए ये मुकाम हासिल किया है कि आज वो सबके दिलों में एक खास पहचान रखती है। रिचा चड्ढा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। रिचा ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन रोल निभाए है लेकिन एक वक्त ऐसी भी था जब उन्हें एक फिल्म में एक्टर के मां का रोल ऑफर किया गया था, जिस पर रिचा चड्ढा आग बबूला हो गई थी।
रिचा चड्ढा ने इस
फिल्मी दुनिया में अपने लिए ये मुकाम इतनी आसानी से और एक दिन में हासिल नहीं किया
है। उन्होंने फिल्म ‘मसान’, ‘फुकरे’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ऐसे ऐसे किरदार निभाए है, जिन्हें इतनी आसानी से
भुलाया नहीं जा सकता है,लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिचा ने अपने करियर
के शुरूआती दिनों को याद करते हुए कई किस्से शेयर किए।
रिचा चड्ढा कहती
हैं की उनके साथ कई बार ज्यादती की गई है। रिचा ने खुलासा करते हुए कहा कि एक बार उनकी
कॉस्ट्युम सिल चुकी थीं, सब डन हो गया था कि तभी अचानक कॉल आया कि काम
नहीं बन पाएगा और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही रिचा ने बताया
कि एक बार फिल्म के लिए नई भाषा सीखने से लेकर उन्होंने बाइक चलाना तक सीख लिया था लेकिन
उन्हें फिल्म से आखिरी वक्त में बाहर निकाल दिया गया।
इसके साथ साथ रिचा
ने बताया कि एक बार तो उन्हें किसी फिल्म के लिए एक्टर ऋतिक रोशन की मां का रोल
ऑफर किया गया था। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त उन्हें ये रोल ऑफर हुआ, उस वक्त
वो महज 23 साल की थीं। रिचा ने इस पर कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि क्या आपकी
आंखें ठीक नहीं है या चश्मा टूट गया है। अपने कास्टिंग डायरेक्टर को रिचा ने मुंहतोड़
जवाब दिया और ये रोल करने से मना कर दिया था।
रिचा चड्ढा कुछ महीनों पहले अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई थी। इसी साल 4 अक्टूबर को उन्होंने एक्टर अली फजल के साथ सात फेरे लिए।