बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन जिनका असली नाम सुभामिता सेन है। बता दें उन्होंने हंगामा से हिंदी में डेब्यू किया था। रिमी बागबान, धूम और दीवाने हुए पागल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। साथ ही 'क्योंकि' फिल्म में वो सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं। कभी इन फिल्मों से हिट हुईं रिमी आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। जिसके बाद फिल्मों से गायब होने के बाद वो टीवी शो बिग बॉस में भी नज़र आ चुकीं हैं। और कुछ वक्त से वो सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज़ से पर्दा उठाया हैं। उन्होंने बताया कि फिल्में करना क्यों छोड़ दी।
जानकारी के अनुसार, रिमी सेन ने एक इंटरव्यू में खास बातचीत के दौरान बताया कि वो 10 साल से कहां गायब थीं। रिमी ने कहा, “मेरा फिल्म इंडस्ट्री से मोह भंग हो गया था। मुझे एक से ऑफर्स मिल रहे थे। सारे कॉमेडी रोल ही मिल रहे थे।” इसके साथ ही रिमी ने बताया कि उनकी कुछ फिल्में नहीं चलीं जिसके बाद उन्हें लगा कि कुछ वक्त के लिए दूरी बना लेनी चाहिए।
रिमी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्होंने स्वदेस और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए थे। लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच पैसों को लेकर दिक्कत नहीं हुई क्योंकि उन्होंने इसे अच्छी तरह प्लान कर रखा था।
इसके बाद जब रिमी से पूछा गया कि क्या वो शादी नहीं करेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “25-26 साल तक आपको शादी और पार्टनर की जरूरत लगती है। लेकिन जिंदगी के इस मोड़ पर, मुझे लगता है कि भले ही आप अपना 100 परसेंट दो, लोग आते और जाते रहते हैं। दोस्ती के ब्रेकअप भी बहुत स्ट्रेस देते हैं। इसलिए मैं जानबूझकर मर्दों और रिलेशनशिप्स को अपने से दूर रखती हूं।”
आपको बता दें, रिमी को आखिरी बार छोटे पर्दे पर बिग बॉस में देखा गया था। बिग बॉस में रिमी अपने स्वभाव की वजह से सुर्खियों में रहीं थी। और इस शो के बाद भी रिमी का करियर आगे नहीं बढ़ पाया और वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं। बता दें, रिमी 2017 में भाजपा में शामिल हो गईं। हालांकि राजनीति में भी रिमी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।