बॉलीवुड एक्टर रितेश
देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो फैंस के साथ अपने मजेदार फोटाज और
वीडियोज शेयर करते रहते हैं। वह कभी फिल्म के सेट से, कभी बैकस्टेज से तो कभी घर में अपनी वाइफ और दोनों बेटों के
साथ मस्ती मजाक करते हुए वीडियोज से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भरा पड़ा है। रितेश
फिल्म से सेट पर भी बाकि एक्टर्स के साथ मस्ती करते रहते है और एक बार फिर उनका
ऐसा ही एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक्टर ने अपने
इंस्टाग्राम हैडल पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रितेश बड़े मजे से अपनी
उंगलियों को चाटते हुए खाने का मजा ले रहे हैं, साथ ही वह खाना खाने में इतना मग्न
हो गए कि उनका अपनी खुली शर्ट पर भी ध्यान नहीं गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता
है कि रितेश ने इतना ज्यादा खा लिया है कि उनकी शर्ट का बटन भी नहीं टिक पा रहा
है।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवाज आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 'अजीब जानवर है कितना भी खाए भूखा ही रहता है।' इस आवाज ने वीडियो को और भी ज्यादा फनी बना दिया है। रितेश ने अपने इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा –‘ये लो कैलोरी मील’
दरअसल, एक्टर ने ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म 'मिस्टर मम्मी' के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा हुआ है, 'जब आपके डायरेक्टर आपसे फिल्म के लिए वजन बढ़ाने को कहें।'
वीडियो पर लोगों के तरह-तरह
के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कौन सा महीना चल
रहा है? एक दूसरे यूजर ने लिखा है- प्रोस्थेटिक लगवा लेते सर। एक और
यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- भाई क्या हाल बना लिया।
इसी साल फरवरी में ही
रितेश और जेनेलिया डिसूजा ने अपने कॉमेडी ड्रामा मिस्टर मम्मी की अनाउंसमेंट की थी। बंटी और बबली फिल्म के
डायरेक्टर शाद अली ही इस फिल्म के निर्देशक है।