Baba Siddique की हत्या से सदमे में Riteish Deshmukh, कहा-अपराधियों को कटघरे में लाया जाना चाहिए

Baba Siddique की हत्या से सदमे में Riteish Deshmukh, कहा-अपराधियों को कटघरे में लाया जाना चाहिए

Published on

मुंबई में शनिवार को Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई. Baba Siddique फिलहाल एनसीपी अजित गुट के नेता था और लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे. राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड और मुंबई में रहने वाले फिल्मी सितारों से उनके अच्छे ताल्लुकात थे. उनकी हत्या के बाद बॉलीवुड में उनक करीबी सदमे में हैं, कई स्टार्स ने पोस्ट करके ना सिर्फ अपना दुख व्यक्त किया है बल्कि ऐसा करने वालों को सजा देने की मांग की है.

हिंदी और मराठी फिल्मों के एक्टर Riteish Deshmukh ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- बाबा सिद्दीकी जी की मौत से बेहद दुखी और शॉक्ड हूं. मेरे पास शब्द नहीं है अपना दुख बयां करने के लिए. इस मुश्किल घड़ी में परिवार को हिम्मत मिले. इस जघन्य अपराध को जन्म देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए. वहीं सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुनते ही हॉस्पिटल पहुंचे.

  • मुंबई में शनिवार को Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • Baba Siddique फिलहाल एनसीपी अजित गुट के नेता था और लंबे समय तक कांग्रेस में रहे थे

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में तीन लोग संदिग्ध बताए जा रहे हैं. दो की गिरफ्तारी भी मुंबई पुलिस ने शनिवार रात कर ली थी. ये घटना उस वक्त हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने ऑफिस से निकल रहे थे. वहीं घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. उनके सीने और पेट में गोलियां लगी, उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए.

बॉलीवुड में चर्चित थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे. कई बार मुंबई से वो विधायक बने. नेता होने के साथ साथ वो बॉलवुड में भी काफी एक्टिव थे. सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों से उनकी अच्छी खासी दोस्ती थी. बाबा सिद्दीकी हर साल रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी दिया करते थे. इस इफ्तार पार्टी में बड़े सितारों से लेकर करीब हर बॉलीवुड हस्ती शामिल होती थीं. ऐसी ही एक पार्टी में बाबा सिद्दीकी ने सलमान खान और शाहरुख खान की बीच दुश्मनी भी खत्म कराने की कोशिश की थी. दोनों सुपरस्टार्स ने उस वक्त सलाम दुआ की थी, एक दूसरे को गले भी लगाया था.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com