आज यानी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 70 सीटों पर मतदान किए जाने हैं। चुनाव में करीब 672 उम्मीदवार हैं। चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है,जबकि ये शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। वहीं इन चुनाव के जरिए एक बार फिर से आम आदमी पार्टी का डंका बोलता दिखाई दे रहा है,तो वहीं बीजेपी भी सिंहासन पर अपना कब्जा करने की पूरी कोशिश में जूटी पड़ी है।
बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स रितेश देशमुख सहित विभिन्न मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से इस बात की अपील की है कि वह सही काम करने वाले रिकॉर्ड के आधार पर ही सही उम्मीदवार के लिए ही अपना वोट डालें।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करके कहा है कि यह वोट देने का समय है,सही उम्मीदवार चुनने का,जो शहर के लिए राज्य के लिए अच्छा हो।
रितेश देशमुख ने जनता से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली,वोट देने का लगभग समय है। सही उम्मीदवार चुनने के लिए जो आपके शहर,आपके राज्य के लिए बेहतर हो,केवल अकेले काम के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर ही वोट देना,सुनिश्चित करें कि आपने अपना वोट डाला और भारत का नेतृत्व किया है जिस तरह से राजधानी को करना चाहिए। अब रितेश देशमुख का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही लोग उनके इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दें रहे हैं।
Delhi, it's almost time to vote, to choose the right candidate who is good for you, your city, your state....based on the track record of work alone....Make sure you cast your vote and lead India, like the Capital should. #JaiHind
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 7, 2020
कुछ अन्य सेलेब्स ने भी किया ट्वीट...
दिल्ली मेरी प्यारी दिल्ली,
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 7, 2020
कल वोट ज़रूर डालना है !
Love you,
?
MAKE SURE YOU VOTE.
— RaftaaR (@raftaarmusic) February 7, 2020
Delhi, it's almost time to vote, to choose the right candidate based on their track-record of work alone. Make sure you cast your vote and lead India, like the Capital should.
KAAM DEKHEIN, VOTE DEIN.
SHUKRIYA.
दोस्तों, दिल्ली आ गया हूँ। अपनी सबसे बड़ी ताक़त, voting का इस्तेमाल करने और देश के लिए अपने सबसे important फ़र्ज़ को निभाने।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) February 7, 2020
दिल्ली के दोस्तों, ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में वोट करें कल। यही असली तरीक़ा है देश के लिए कुछ करने का। ???
Dilliwalon, vote wisely. AAP PE UMMEEDEIN TIKI HAIN.
— Kritika Kamra (@Kritika_Kamra) February 7, 2020
Delhi, please go vote tomorrow!
— Shruti Seth (@SethShruti) February 7, 2020
And choose your government wisely.
Vote for things that will make your life better.
Simple!
Let’s step out and vote tomorrow Delhi? ?
— Amol (@amolparashar) February 7, 2020
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी एंव कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। शहर में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गए हैं और यह आज शाम छह बजे समाप्त होंगे। इसके अलावा दिल्ली के करीब 1.47 करोड़ मतदाता इस बात का फैसला लेंगे कि भारत की राजधानी पर किसका बोलबाला होगा।
विधानसभा चुनाव के नतीजें 11 फरवरी के दिन घोषित कर दिए जाएंगे और मालूम होगा किसका होगा सिंहासन। बात अगर पिछले विधानसभा चुनावो की करें तो आम आदमी पार्टी पहले 67 सीटों के साथ विजय प्राप्ति हुई। वहीं इस दौरान बीजेपी को महज 3 सीट ही मिल पाई। इसके अलावा कांग्रेस का तो कोई नामों निशान नहीं था।